अर्शदीप सिंह के लगातार नो-बॉल फेंकने पर ब्रेट ली ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात
अर्शदीप सिंह ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मुकाबले में दो ओवर में ही पांच नो-बॉल फेंक दी थी। अर्शदीप ने अपने पहले ओवर में नो-बॉल की हैट्रिक की थी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने उस मैच को याद करते हुए कहा है कि नो-बॉल किसी गेंदबाज का सबसे बड़ा दुश्मन होता है। ली के मुताबिक, चोट के बाद वापसी करना गेंदबाजों के लिए काफी कठिन होता है।
अधिक प्रयास करने के कारण गेंदबाजों से होती हैं गलतियां- ली
ली ने कहा, "श्रीलंका के खिलाफ अर्शदीप सिंह से लगातार गलतियां हुई थीं। उन्होंने लगातार नो-बॉल फेंकी थीं। उन्होंने केवल दो ओवर में ही 37 रन खर्च किए थे। चोट के बाद वापसी कर रहे गेंदबाज के लिए इसलिए मुश्किल होती है, क्योंकि वो काफी अधिक प्रयास करते हैं।" अर्शदीप ने 23 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 36 विकेट हासिल किए हैं और श्रीलंका के खिलाफ मैच को हटा दें तो उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है।