ब्रेट ली ने सचिन तेंदुलकर को बताया सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, तारीफ में कही ये बातें
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की जमकर तारीफ की है। सचिन को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है और ली ने भी उन्हें सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है।
स्पोर्ट्स यारी पर बात करते हुए ली ने कहा, "सचिन तेंदुलकर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं तो वहीं जैक्स कैलिस आल-टाइम सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी हैं।"
बता दें, लेजेंड्स लीग क्रिकेट के जरिए ली दोबारा एक्शन में दिखाई दे रहे हैं।
वापसी
46 साल की उम्र में खेल रहे हैं ली
46 साल के ली वर्ल्ड जायंट्स टीम के लिए खेल रहे हैं और बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश कर रहे हैं। इंडिया महाराजा के खिलाफ उन्होंने केवल 18 रन खर्च करते हुए 3 विकेट लिए थे।
वहीं टेस्ट क्रिकेट में ली ने 432 गेंदों में 5 और वनडे में 296 गेंदों में 7 बार सचिन का विकेट हासिल किया है। सचिन का वनडे में उनके खिलाफ औसत 28.4 और टेस्ट में 48.4 का रहा है।