जिम्बाब्वे के दिग्गज बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर ने की संन्यास की घोषणा, आज खेलेंगे अंतिम मुकाबला
जिम्बाब्वे क्रिकेट के सबसे दिग्गज बल्लेबाजों में से एक ब्रेंडन टेलर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। 35 साल के टेलर सोमवार (13 सितंबर) को अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलेंगे। फिलहाल जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच सीरीज चल रही है और इसी सीरीज का अंतिम वनडे टेलर के अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मुकाबला होगा। टेलर के पास आखिरी मुकाबले में एक बेहतरीन रिकॉर्ड बनाने का भी मौका होगा।
टेलर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी जानकारी
टेलर ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि उन्हें यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि कल वह अपने देश के लिए आखिरी बार खेलेंगे। उन्होंने आगे लिखा, "17 साल की सफलता और विफलता को मैं दुनिया के लिए नहीं बदलने वाला। इससे मुझे शिक्षा मिली है कि मैं यह याद रखूं कि इस स्थिति में रहने के लिए मैं कितना भाग्यशाली हूं। गर्व के साथ बैज को पहनना और सबकुछ ग्राउंड पर ही छोड़ देना।"
यहां देखें टेलर द्वारा किया गया ट्वीट
दूसरी बार जिम्बाब्वे की कप्तानी कर रहे हैं टेलर
2004 में अपना पदार्पण करने वाले टेलर ने 2011 से 2014 के बीच पहली बार जिम्बाब्वे की कप्तानी संभाली थी और फिर इस साल की शुरुआत में वह इस जिम्मेदारी के लिए लौटे थे। 2015 विश्व कप में उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए सबसे अधिक रन बनाए थे। हालांकि, इसके बाद उन्होंने कोलपैक डील साइन कर ली थी और तीन सीजन तक वह राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेले थे।
करियर के अंतिम मुकाबले में रिकॉर्ड बना सकते हैं टेलर
टेलर फिलहाल जिम्बाब्वे के लिए दूसरे सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन अंतिम वनडे में वह जिम्बाब्वे के लिए सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। हालांकि, इसके लिए टेलर को अपनी आखिरी पारी में 110 रन बनाने होंगे। फिलहाल पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर (6,786) जिम्बाब्वे के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अब तक केवल तीन ही बल्लेबाज जिम्बाब्वे के लिए 6,000 या उससे अधिक रन बना सके हैं।
ऐसा रहा है टेलर का अंतरराष्ट्रीय करियर
टेलर ने अब तक खेले 204 वनडे में 35.70 की औसत के साथ 6,677 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए सबसे अधिक 11 वनडे शतक लगाए हैं। टेलर ने वनडे में 39 अर्धशतक भी लगाए हैं। इसके अलावा 34 टेस्ट में उन्होंने छह शतक और 12 अर्धशतकों की बदौलत 2,320 तो वहीं 45 टी-20 में छह अर्धशतकों की मदद से 934 रन बनाए हैं।