पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने दी पंत को सलाह, बताया कैसे हो सकते हैं सफल
युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए यह साल ज़्यादा अच्छा नहीं रहा है। निरंतरता के कारण उन्हें लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में केएल राहुल से अपनी जगह गंवानी पड़ी है। हालांकि, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग को लगता है कि पंत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि पंत को सफल होने के लिए केवल एक मेंटल ट्रेनर की जरूरत है।
माइंड कोच के साथ अच्छा कर सकते हैं पंत- हॉग
हॉग ने सोशल मीडिया पर बताया कि आखिर क्यों टैलेंट होने के बावजूद पंत संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'पंत जब क्रीज पर आते हैं तो मैं अपना टेलीविजन चालू करके बैठ जाता हूं। उनकी समस्या यह है कि उनके पास इतना ज़्यादा टैलेंट है कि उन्हें समझ नहीं आता कि इसके साथ करना क्या है। वह माइंड कोच के साथ अच्छा कर सकते हैं, कई सारे महान क्रिकेटर्स ने इसका इस्तेमाल किया है।'
इस साल पंत ने खेले हैं काफी कम मुकाबले
पिछले साल भारत के लिए सभी टी-20 मुकाबले खेलने वाले पंत को इस साल काफी कम मैच खेलने का मौका मिला है। इस साल पंत को न्यूजीलैंड में दोनों टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला था, लेकिन टी-20 और वनडे सीरीज़ में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने भारत के लिए आखिरी वनडे और टी-20 मुकाबला इस साल जनवरी में खेला था। उनकी जगह केएल राहुल को विकेटकीपर के तौर पर उतारा जा रहा है।
प्रदर्शन में निरंतरता की कमी के कारण पंत पर उठ रहे हैं सवाल
पंत के पास काफी टैलेंट है, लेकिन प्लेइंग इलेवन में बने रहने के लिए उन्हें अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी। पिछले साल खेले 12 वनडे में पंत ने 27 की औसत के साथ 305 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने केवल एक अर्धशतक लगाया था। टी-20 की बात करें तो पिछले साल 16 मैचों में पंत 21 की औसत से केवल 252 रन ही बना सके थे।
हैडिन ने दी थी पंत को अपना अस्तित्व बनाने की सलाह
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ब्रैड हैडिन ने हाल ही में कहा था कि पंत को दूसरे की कॉपी करने के बोझ के तले दबने की बजाय अपना अस्तित्व बनाना चाहिए। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए बताया था कि जब उन्हें पहला टेस्ट खेलने का मौका मिला था तो उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट या इयान हीली को कॉपी करने की कोशिश नहीं की थी। हैडिन ने कहा था कि पंत को अपना स्वाभाविक खेल दिखाना चाहिए।