LOADING...
ब्रैड हॉग ने बताया क्यों टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुने गए शॉन मार्श

ब्रैड हॉग ने बताया क्यों टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुने गए शॉन मार्श

लेखन Neeraj Pandey
Nov 15, 2020
04:18 pm

क्या है खबर?

हाल ही में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने भारत के खिलाफ आगामी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित की है। इस सीरीज के लिए विल पुकोव्स्की और कैमरून ग्रीन जैसे युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, 17 सदस्यीय इस टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज शॉन मार्श को जगह नहीं मिली है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग ने बताया है कि क्यों मार्श को टीम में नहीं चुना गया।

हॉग

इस तरह हॉग ने समझाई अपनी बात

ट्विटर पर एक फैन ने हॉग से पूछा कि भारत के खिलाफ सीरीज में मार्श को क्यों मौका नहीं दिया गया। जवाब देते हुए हॉग ने लिखा, "उन्हें पर्याप्त मौके दिए गए, लेकिन कुछ नए खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। नए खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के कारण 37 साल के मार्श के पास वापस जाना आसान नहीं था। हालांकि, मैं अपने दोस्त को वापस ऑस्ट्रेलिया टीम में देखना पसंद करूंगा।"

जानकारी

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम

डेविड वार्नर, विल पुकोव्स्की, जो बर्न्स, मार्नश लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, जेम्स पैटिंसन, माइकल नेसर, मिशेल स्वेपसन और सीन एबॉट।

Advertisement

आखिरी टेस्ट

पिछले साल जनवरी में मार्श ने खेला था आखिरी टेस्ट

2011 में टेस्ट डेब्यू करने के बावजूद मार्श अब तक केवल 38 टेस्ट ही खेल सके हैं। उन्होंने टेस्ट में 34.32 की औसत के साथ 2,265 रन बनाए हैं। मार्श ने टेस्ट में छह शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। पिछले साल जनवरी में भारत के खिलाफ ही मार्श ने अपना आखिरी टेस्ट खेला था। 2018 में उन्होंने 10 टेस्ट खेले थे जिसमें लगभग 26 की औसत के साथ 492 रन बना सके थे।

Advertisement

करियर

काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है मार्श का करियर

बेहतरीन टैलेंट के धनी माने जाने वाले टॉप आर्डर बल्लेबाज मार्श का करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। मार्श 2008 से इंटरनेशनल क्रिकेट में हैं, लेकिन अब तक केवल 73 वनडे और 15 टी-20 खेले हैं। 2,773 वनडे रन बनाने वाले मार्श ने 2019 क्रिकेट विश्व कप में अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेला था। मार्श ने 2016 के बाद से कोई टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है।

Advertisement