रविंद्र जडेजा के 'क्रीम विवाद' पर ब्रैड हॉग का बड़ा बयान, विवाद को बताया निराधार
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट चटकाए। गेंदबाजी के दौरान जडेजा द्वारा क्रीम लगाए जाने पर खूब विवाद हो रहा है, लेकिन पूर्व कंगारू स्पिनर ब्रैड हॉग ने इसे निराधार बताया है। हॉग ने ट्विटर पर लिखा, 'करीब से देखें तो सिराज के हाथ पर क्रीम दिख रही है। जडेजा ने उसे अंगुली पर लगाया, लेकिन कभी भी गेंद पर नहीं रगड़ा। आगे किसी बहस की जरूरत नहीं।'
क्या है पूरा मामला?
ट्विटर पर कुछ लोगों ने एक वीडियो शेयर करके सवाल खड़े किए थे जिसमें देखा जा सकता है कि जडेजा क्रीम को अपनी एक अंगुली में रगड़ रहे हैं। टिम पेन और माइकल वॉन जैसे लोगों ने भी संदेह व्यक्त किया था। भारतीय टीम की ओर से साफ किया गया है कि जडेजा दर्द निवारक क्रीम लगा रहे थे। ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने इस मुद्दे को जमकर उछाला और इसे बेईमानी तक कह डाला।