बॉक्सिंग-डे टेस्ट: यशस्वी जायसवाल शतक बनाने से चूके, इस मामले में सहवाग-गावस्कर को पीछे छोड़ा
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट में अपनी दूसरी पारी में भी शतक बनाने से चूक गए।
मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में वह 208 गेंदों का सामना करते हुए 84 रन की जुझारू पारी खेलकर आउट हुए।
इससे पहले मैच की पहली पारी में वह 82 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।
जायसवाल एक कैलेंडर वर्ष में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बने हैं।
पारी
ऐसी रही जायसवाल की पारी
जीत के लिए मिले 340 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 33 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे।
ऐसे में जायसवाल ने लगातार गिर रहे विकेटों के बीच एक छोर संभाले रखा। उन्होंने ऋषभ पंत के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की।
वह मैच के तीसरे सत्र के दौरान पैट कमिंस का शिकार बने। उन्होंने 8 चौकों की मदद से 84 रन बनाए।
आंकड़े
एक कैलेंडर वर्ष में 1,400+ रन बनाने वाले भारतीय बने जायसवाल
जायसवाल के लिए यह साल शानदार बीता। उन्होंने इस साल 15 मैचों की 29 पारियों में 54.74 की औसत के साथ 1,478 रन बनाए।
इस बीच उन्होंने 3 शतक और 9 अर्धशतक अपने नाम किए।
वह एक कैलेंडर वर्ष में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने।
उन्होंने वीरेंद्र सहवाग (1,462) और सुनील गावस्कर (1,422) को पीछे छोड़ा।
भारतीय बल्लेबाजों में एक कैलेंडर वर्ष में जायसवाल से ज्यादा रन सिर्फ सचिन तेंदुलकर (1,562) ने बनाए हैं।
आंकड़े
शानदार चल रहा है जायसवाल का टेस्ट करियर
यशस्वी ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2023 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
उन्होंने अब तक 24 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 34 पारियों में 55.18 की औसत से 1,766 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 4 शतक और 10 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 214* रन रहा है।
यशस्वी ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा रन (712) इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाए हैं।