बॉक्सिंग-डे टेस्ट: स्टीव स्मिथ ने जड़ा 34वां टेस्ट शतक, ये बनाए रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लगातार दूसरे टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट में उन्होंने कमाल की शतकीय पारी (140) खेली है। यह उनके टेस्ट करियर का 34वां और भारतीय टीम के खिलाफ 11वां शतक रहा। साल 2024 में यह उनका दूसरा टेस्ट शतक है। ऐसे में आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसी रही स्मिथ की पारी?
स्मिथ ने 167 गेंदों का सामना करते हुए शतक पूरा किया। शुरुआती ओवरों को छोड़ दें तो इस खिलाड़ी पर भारतीय गेंदबाज कोई दबाव नहीं बना पाए। स्मिथ की नजरें जैसे ही जमीं उन्होंने आकर्षक शॉट लगाए। मार्नस लाबुशेन के साथ इस खिलाड़ी ने 127 गेंदों में 83 रन की साझेदारी निभाई। 7वें विकेट के लिए पैट कमिंस के साथ उन्होंने 135 गेंदों में 112 रन जोड़े। स्मिथ ने अपनी पारी में 13 चौके और 3 छक्के लगाए।
स्मिथ ने की इन दिग्गज खिलाड़ियों की बराबरी
स्मिथ के टेस्ट करियर का 34वां शतक है। उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के एलिस्टेयर कुक (33) और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के केन विलियमसन (33) को सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा इस स्टार खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज महेला जयवर्धने (34), वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (34), भारतीय टीम के सुनील गावस्कर (34) और पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज यूनुस खान (34) की बराबरी कर ली है।
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने स्मिथ
स्मिथ भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के जो रूट का रिकॉर्ड तोड़ा है। रूट ने 55 पारियों में भारतीय टीम के खिलाफ 10 टेस्ट शतक लगाए हैं। स्मिथ के अब 43 पारियों में 11 शतक हो गए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्मिथ भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। रिकी पोटिंग ने भारत के खिलाफ 14 शतक लगाए थे। स्मिथ के अब 16 शतक हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पहले स्थान पर पोंटिग हैं। उन्होंने 168 टेस्ट की 287 पारियों में 41 शतक लगाए थे। स्मिथ 34 शतक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। सक्रिय खिलाड़ियों में स्मिथ से ज्यादा शतक सिर्फ इंग्लैंड के रूट ने लगाए हैं। उनके बल्ले से 152 टेस्ट में 36 शतक निकले हैं। विराट कोहली के नाम टेस्ट में 30 शतक है।
कैसा रहा है स्मिथ का टेस्ट करियर?
स्मिथ ने पहला टेस्ट साल 2010 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने 113 मुकाबले खेले हैं। इसकी 201 पारियों में 56 से ज्यादा की औसत से 9,800 से ज्यादा रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 34 शतक और 42 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 239 रन है। स्मिथ ने अपने करियर में सबसे ज्यादा रन (3,417) इंग्लैंड के खिलाफ बनाए हैं। भारत के खिलाफ उनके बल्ले से 23 मैच में 2,200 से ज्यादा रन निकले हैं।
ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी
कंगारू टीम ने पहली पारी में 474 रन का बड़ा स्कोर बनाया। स्मिथ के शतक के अलावा अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे सैम कोंस्टास (60), उस्मान ख्वाजा (57) और लाबुशेन (72) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। उनके अलावा आकाश दीप ने 2 विकेट अपने नाम किए। रविंद्र जडेजा के खाते में 3 विकेट आए। वाशिंटन सुंदर ने 1 विकेट लिया।