बॉक्सिंग डे टेस्ट: जसप्रीत बुमराह सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने कमाल कर दिया है।
उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज भी बन गए हैं।
उन्होंने ट्रेविस हेड को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की। भारत के लिए 200 विकेट लेने वाले वह छठे गेंदबाज बने हैं।
आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
तेज
सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज
पूर्व दिग्गज कपिल देव सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज थे। उन्होंने साल 1983 में अपने 50वें टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 200 विकेट लिए थे।
बुमराह ने कपिल देव का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वह अब सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 44वें टेस्ट में यह कारनामा किया।
पाकिस्तान के यासिर शाह के नाम (33 टेस्ट) सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड है।
विकेट
भारत के लिए 200 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज
बुमराह के अलावा कपिल (434), इशांत शर्मा (311), जहीर खान (311), जवागल श्रीनाथ (236) और मोहम्मद शमी (229) ही ऐसे अन्य भारतीय तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 200 या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं।
भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले के नाम है। उन्होंने अपने करियर में 132 टेस्ट में 29.65 की औसत से 619 विकेट अपने नाम किए थे।
इतिहास
बुमराह ने रचा इतिहास
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की इस सीरीज में बुमराह ने इतिहास रच दिया है। वह 1 बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी की 1 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
अब तक इस सीरीज में उनके नाम 29* विकेट हैं।
उन्होंने बेन हिल्फेनहास का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 2011-12 सीरीज में 27 विकेट लिए थे।
सूची में तीसरे स्थान पर ब्रेट ली हैं। इस पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ने 2007-08 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 24 विकेट लिए थे।
गेंदबाज
बुमराह ने कपिल का यह रिकॉर्ड भी तोड़ा
मेलबर्न टेस्ट में बुमराह ने कपिल का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वह विदेशी सरजमीं पर 1 टेस्ट सीरीज में किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं।
कपिल ने यह रिकॉर्ड साल 1991-92 के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ही बनाया था। उन्होंने 5 टेस्ट मैच में 25 विकेट लिए थे। बुमराह मौजूदा सीरीज में 4 टेस्ट मैच में 29* विकेट ले चुके हैं।