मैक्ग्राथ ने सचिन की बजाय लारा को गेंदबाजी करना बताया कठिन, जानें क्या कहते हैं आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में दिग्गज बल्लेबाजों को भी जमकर परेशान किया है।
2003 विश्व कप के फाइनल में सचिन तेंदुलकर को उनका आउट करना शायद ही कोई भारतीय फैन आज तक भूल पाया होगा।
अब मैक्ग्राथ ने खुलासा किया है कि उन्हें अपने दिनों में भारत के सचिन तेंदुलकर की बजाय वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के सामने गेंदबाजी करना ज़्यादा कठिन लगता था।
बयान
सचिन से ज़्यादा कठिन था लारा को गेंदबाजी करना- मैक्ग्राथ
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में मैक्ग्राथ ने बताया कि उन्हें लारा के खिलाफ गेंदबाजी करना ज़्यादा कठिन लगता था।
उन्होंने कहा, "लारा ने कभी अपना खेल नहीं बदला। भले ही मैंने लारा को 15 बार आउट किया, लेकिन उन्होंने हमारे खिलाफ बड़े शतक और दोहरे शतक भी लगाए। वह अपने दिन पर कुछ भी कर सकते थे। सचिन भी अच्छे बल्लेबाज थे, लेकिन लारा को गेंदबाजी करना ज़्यादा मुश्किल था।"
जसप्रीत बुमराह
बुमराह बेहद अच्छे गेंदबाज हैं- मैक्ग्राथ
मैक्ग्राथ ने आगे कहा कि उन्हें जसप्रीत बुमराह काफी पसंद हैं और उनका एक्शन काफी अनोखा है।
बुमराह को विकेट नहीं मिलने पर मैक्ग्राथ ने कहा, "अगले मैच में वह पांच विकेट ले लेंगे तो सारे लोग काफी खुश हो जाएंगे। फैंस और मीडिया की बात करें तो ये लोग प्रदर्शन के हिसाब से तारीफ या आलोचना करते हैं।"
मैक्ग्राथ ने आगे कहा कि यदि कोई गेंदबाज अपनी गेंदबाजी से खुश है तो उसे विकेट भी मिलेंगे।
प्रदर्शन
मैक्ग्राथ की मौजूदगी में ऐसा रहा है लारा और सचिन का प्रदर्शन
मैक्ग्राथ की मौजूदगी में सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 टेस्ट पारियों में 662 रन बनाए हैं।
लारा की बात करें तो उन्होंने मैक्ग्राथ की मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 टेस्ट खेले हैं और 15 बार उन्हें मैक्ग्राथ ने अपना शिकार बनाया है।
टेस्ट क्रिकेट में लारा को सबसे ज़्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज मैक्ग्राथ ही हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट की 23 पारियों में मैक्ग्राथ ने सात बार सचिन को अपना शिकार बनाया है।
करियर
ऐसा रहा था तीनों खिलाड़ियों का इंटरनेशनल करियर
इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन (34,357) सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सचिन सबसे ज़्यादा 100 शतक और 164 अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
लारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 22,358 रन बनाए हैं जिसमें 53 शतक और 111 अर्धशतक शामिल हैं।
टेस्ट क्रिकेट में (400*) सर्वोच्च पारी खेलने का रिकॉर्ड लारा के ही नाम है।
मैक्ग्राथ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 949 विकेट लिए हैं और चौथे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेेंदबाज हैं।