
भारतीय तेज गेंदबाज क्यों लगातार चोटिल हो रहे हैं? कपिल देव ने बताया ये कारण
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लगातार चोटिल हो रहे हैं। जसप्रीत बुमराह का मामला सबसे ताजा है जो चार महीने से क्रिकेट नहीं खेल सके हैं।
टीम का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है, लेकिन तेज गेंदबाजों का नियमित अंतराल पर चोटिल होना चिंता का विषय है। पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने इस मामले पर अपनी राय दी है।
कपिल का मानना है कि नेट्स पर कम गेंदबाजी करने के कारण गेंदबाज चोटिल हो रहे हैं।
बयान
नेट्स पर केवल 30 गेंद फेंकना मेरे समझ से परे- कपिल
कपिल ने कहा, "आप जितना अधिक गेंदबाजी करेंगे उतने ही आपके मसल्स खुलेंगे। मुझे बताया गया है कि तेज गेंदबाजों को केवल 30 गेंद फेंकने दी जाती है। उन्हें अधिक से अधिक गेंद फेंकने दिया जाना चाहिए।"
इसके अलावा कपिल ने लगातार हो रही क्रिकेट को भी खिलाड़ियों के चोटिल होने का प्रमुख कारण बताया है। टी-20 लीग्स और लगातार हो रही अंतरराष्ट्रीय सीरीज के कारण खिलाड़ी लगभग 10 महीने मैदान पर रहते हैं।