IPL 2020: इस बार कितनी मजबूत है KXIP की गेंदबाजी? पढ़ें पूरा विश्लेषण
क्या है खबर?
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम 12 सालों से IPL खिताब का पीछा कर रही है, लेकिन उन्हें सफलता अब नहीं मिल पाई है।
IPL के 13वें संस्करण में एक बार फिर वे IPL खिताब को हासिल करने की कोशिश करेंगे।
टूर्नामेंट जीतने के लिए अच्छी और मजबूत गेंदबाजी का होना काफी अहम माना जाता है।
आइए जानते हैं इस साल KXIP की गेंदबाजी की मजबूती और कौन से गेंदबाज हो सकते हैं उनके मुख्य हथियार।
मोहम्मद शमी
एकदम नई तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे शमी
KXIP के पास क्रिस जॉर्डन और शेल्डन कोट्रेल के रूप में दो बेहतरीन विदेशी तेज गेंदबाज हैं।
इनका साथ देने के लिए अनुभवी भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी मौजूद होंगे।
जॉर्डन ने अब तक केवल 11 IPL मैच खेले हैं तो वहीं कोट्रेल इस बार IPL डेब्यू करने वाले हैं।
पिछले सीजन 14 मैचों में 19 विकेट लेने वाले शमी एक बार फिर से KXIP की तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे।
स्पिन गेंदबाजी
मुजीब होंगे मुख्य स्पिनर
19 वर्षीय मुजीब के पास टी-20 क्रिकेट खेलने का काफी अनुभव है और वह KXIP के लिए मुख्य स्पिनर होंगे।
इसके अलावा मुरुगन अश्विन और रवि बिश्नोई के रूप में उनके पास दो लेग स्पिनर्स भी होंगे।
हरप्रीत ब्रार और जगदीश सुचित के रूप में दो बाएं हाथ के स्पिनर्स भी मौजूद होंगे।
UAE की परिस्थितियों को देखते हुए KXIP के पास स्पिनर्स की बेहतरीन फौज मौजूद है।
तेज गेंदबाजी
बैकअप के तौर पर नहीं हैं अनुभवी तेज गेंदबाज
अर्शदीप सिंह (21 साल), दर्शन नालकंडे (22 साल) और ईशान पोरेल (22 साल) KXIP के बैकअप तेज गेंदबाज होंगे।
पोरेल और नालकंडे ने अब तक IPL डेब्यू नहीं किया है तो वहीं अर्शदीप ने तीन मैचों में तीन विकेट लिए हैं।
हारदस विल्यून के रूप में एक और तेज गेंदबाज है जिन्होंने पिछले सीजन छह मैचों में सात विकेट लिए थे।
हालांकि, उनकी इकॉनमी नौ से ज़्यादा की रही थी।
ऑलराउंडर
टीम में मौजूद हैं कुछ अच्छे ऑलराउंडर्स
जेम्स नीशाम ने 2014 के बाद IPL में वापसी की है और उनके KXIP को काफी उम्मीदें होंगी।
राजस्थान रॉयल्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते आए कृष्णप्पा गौतम इस सीजन KXIP के लिए अपने चार ओवर्स में कमाल करने की कोशिश करेंगे।
ग्लेन मैक्सवेल को काफी भारी कीमत में खरीदा गया है और वह भी बल्लेबाजी के अलावा गेंद से भी कमाल कर सकते हैं।
दीपक हूडा और तजिंदर सिंह भी स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं।