Page Loader
टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक 4 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाजों पर एक नजर
राशिद खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चटकाए 4 विकेट (तस्वीर: एक्स/@rashidkhan_19)

टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक 4 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाजों पर एक नजर

Jun 14, 2024
08:42 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2024 में अब तक वेस्टइंडीज और अमेरिका की कुछ मुश्किल पिचों पर गेंदबाजों का दबदबा देखा गया है। अब तक के टूर्नामेंट में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम सबसे मजबूतों टीमों में एक रही है। टीम के कप्तान राशिद खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 4 विकेट चटकाकर अपनी टीम की जीत में विशेष योगदान दिया। इस तरह वह टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

#1

राशिद खान (17) 

राशिद टी-20 क्रिकेट में यकीनन सबसे घातक स्पिनर्स में से एक रहे हैं। उनकी कंजूसी से रन खर्च करने और अहम मौकों पर विकेट निकालने की क्षमता उत्कृष्ट है। कीवी टीम के खिलाफ मैच जिताऊ गेंदाबजी प्रदर्शन करते हुए राशिद ने टी-20 क्रिकेट में 17वीं बार 4 विकेट हॉल अपने नाम किया। यह संख्या इस प्रारूप में सर्वाधिक है। अफगान लेग स्पिनर के नाम वर्तमान में टी-20 क्रिकेट में 18.35 की औसत से 580 विकेट हैं।

#2

शाकिब अल हसन (16) 

इस मामले में राशिद ने बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ दिया। शाकिब ने टी-20 क्रिकेट में 16 बार 4 विकेट हॉल लिए हैं। उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से कई बार टीम को मुश्किल से बाहर निकाला है। गौरतलब है कि शाकिब ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 8 बार 4 से ज्यादा विकेट लिए हैं, जो राशिद के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा है। दोनों खिलाड़ियों के पास टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2-2 बार 5 विकेट हॉल हैं।

#3

लसिथ मलिंगा (15)

अपनी जबरदस्त यॉर्कर से बल्लेबाजों को चौंकाने वाले श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने टी-20 क्रिकेट में 15 बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय और फ्रेंचाइजी क्रिकेट दोनों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मलिंगा ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में तीन बार 4 से अधिक विकेट लिए, जिसमें 2 बार 5 विकेट हॉल भी शामिल थे। उन्होंने अपने करियर में 295 टी-20 मैचों में 19.68 की औसत से 390 विकेट चटकाए हैं।

#4

इमरान ताहिर (14)

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्पिनर इमरान ताहिर ने अंतरराष्ट्रीय और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में जिस भी टीम का प्रतिनिधित्व किया, उसे मजबूत किया। ताहिर ने टी-20 क्रिकेट में 405 मैचों में 14 बार 4 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। इसी तरह उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 4 बार चार विकेट हॉल लिए हैं। टी-20 क्रिकेट में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए पहचान रखने वाले ताहिर ने 19.95 की शानदार औसत से 502 विकेट लिए हैं।