
IPL 2025 में लार का इस्तेमाल कर सकेंगे गेंदबाज, BCCI ने हटाया प्रतिबंध- रिपोर्ट
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत 22 मार्च को गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होने वाले मैच से होगी।
इस बीच खबर है कि IPL के आगामी सीजन में गेंदबाज गेंद को चमकाने के लिए लार (सलाइवा) का इस्तेमाल कर सकेंगे।
इसके साथ-साथ इम्पैक्ट प्लेयर का नियम आगामी सीजन में भी बरकरार रहेगा।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
BCCI ने हटाया प्रतिबंध
BCCI ने गुरुवार (20 मार्च) को मुंबई के क्रिकेट सेंटर में कप्तानों और प्रबंधकों की बैठक के दौरान नए नियमों के बारे में बताया।
क्रिकबज के मुताबिक, BCCI ने गेंद पर लार लगाने के प्रतिबंध को अब हटा दिया है।
बता दें कि लीग में पहले भी गेंदबाज लार का इस्तेमाल कर सकते थे।
हालांकि, कोरोना के बाद (IPL 2020) से BCCI ने अस्थाई रूप से इसे प्रतिबंधित कर दिया था।
2 गेंद
दूसरी पारी के दौरान प्रयोग में लाई जाएगी दूसरी गेंद
IPL 2025 में मैच की दूसरी पारी के दौरान 2 गेंदों का इस्तेमाल भी किया जा सकेगा।
इस नियम का मुख्य उद्देश्य ओस के प्रभाव को कम करना है, जो अक्सर रात के समय के मैचों को प्रभावित करता है।
खबरों की मानें तो दूसरी पारी के 11वें ओवर के बाद दूसरी गेंद प्रयोग में लाई जा सकेगी।
दिन के मैचों में यह नियम लागू नहीं होगा।
बयान
मोहम्मद शमी ने की थी प्रतिबंध को हटाने की मांग
लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध हटाने का फैसला लगभग तय माना जा रहा था हाल ही में मोहम्मद शमी ने अधिकारियों से इस नियम को खत्म करने का आग्रह किया था।
शमी ने हाल ही में दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के मैच के बाद कहा था, "हम हमेशा अधिकारियों से अनुरोध करते रहते हैं कि वे हमें लार का इस्तेमाल करने की अनुमति दें, ताकि मैच के दौरान स्विंग और रिवर्स का इस्तेमाल हो सके।"