वो 3 गेंदबाज़ जिन्होंने वनडे क्रिकेट मे विराट कोहली को सबसे ज़्यादा बार किया आउट
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे में अपना 38वां वनडे शतक लगाने वाले विराट कोहली इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में से एक हैं। सचिन तेंदुलकर के सबसे ज़्यादा वनडे शतकों के रिकार्ड को तोड़ने के लिए कोहली को सिर्फ 12 और शतकों की ज़रूरत है। वर्तमान में कोहली को आउट करना किसी भी गेंदबाज़ के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जाने लगा है। ऐसे में ये जानना दिलचस्प होगा कि उन्हें किन गेंदबाज़ों ने सबसे ज़्यादा बार आउट किया है।
रवि रामपॉल - 12 पारियों में 6 बार
आपको यह नाम जानकर हैरानी होगी, लेकिन वेस्टइंडीज़़ के तेज़ गेंदबाज़ रवि रामपॉल ने वनडे में विराट कोहली को सबसे ज़्यादा बार आउट किया है। भारतीय मूल के इस विंडीज़ के खिलाड़ी ने 12 मैचों में 6 बार कोहली को वापस पवेलियन भेजा है। ग़ौरतलब है कि रवि रामपॉल काफी समय से अपनी राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे हैं और विंडीज़ टीम ने मौजूदा भारत दौरे के लिए भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया।
टिम साउदी - 15 पारियों में 5 बार
न्यूज़ीलैंड के सर्वश्रेष्ठ तेज़ गेंदबाज़ों में से एक टिम साउदी ने वनडे में विराट कोहली को 15 पारियों में 5 बार अपना शिकार बनाया है। गेंद को हवा में दोनों तरफ स्विंग कराने में माहिर टिम साउदी ने विराट को अपनी स्विंग के जाल में फंसाकर 5 बार आउट किया है। टिम साउदी न्यूज़ीलैंड टीम के प्रमुख गेंदबाज़ हैं और 2015 विश्व कप में न्यूज़ीलैंड को फाइनल तक पहुँचाने में टिम साउदी का अहम योगदान रहा था।
थिसारा परेरा - 26 पारियों में 5 बार
श्रीलंका के आलराउंडर थिसारा परेरा ने वनडे में विराट को 26 परियों में 5 बार आउट किया है। हालाँकि भारतीय कप्तान विराट कोहली का रिकार्ड श्रीलंका के खिलाफ हमेशा शानदार रहा है लेकिन परेरा श्रीलंका के एकमात्र गेंदबाज़ हैं जिन्होंने सबसे ज़्यादा बार विराट कोहली का विकेट लिया है। थिसारा परेरा एशिया के एकमात्र ऐसे तेज़ गेंदबाज़ हैं जिन्होंने वनडे में 5 बार विराट को आउट किया है।
विंडीज़ के कप्तान होल्डर ने भी विराट को 3 बार किया है आउट
विराट कोहली को वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा बार आउट करने की सूची में मौजूदा विंडीज़ टीम के कप्तान जेसन होल्डर का भी नाम शामिल है। जेसन होल्डर ने वनडे क्रिकेट की 13 पारियों में 3 बार विराट कोहली को आउट किया है।