वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा बार बल्लेबाजों को बोल्ड करने वाले गेंदबाज
टी-20 क्रिकेट की तरह ही अब वनडे क्रिकेट में भी बल्लेबाज तेजी से रन बनाते हैं। पिच भी धीरे-धीरे बल्लेबाजों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाए जाने लगे हैं। अब तो 400 रन बनाना भी आसान हो गया है। गेंदबाजों को विकेट लेने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है। हालांकि, हमेशा से ऐसा नहीं था। पहले बल्लेबाज गेंदबाजों के सामने खौफ खाते थे। इस बीच आइए जानते हैं वनडे में किन गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को बोल्ड किए हैं।
वसीम अकरम
इस सूची में पहले स्थान पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम हैं। वह 1984 से 2003 तक अपनी टीम के लिए वनडे मैच खेलते हुए नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने 356 मैच में 23.52 की औसत से 502 विकेट झटके थे और 18,186 गेंदें डाली थी। उन्होंने अपने पूरे वनडे करियर में 176 बार बल्लेबाजों को बोल्ड किया था। उन्होंने 6 बार 5 विकेट हॉल लिए और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/15 का रहा था।
वकार यूनुस
सूची में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के एक और पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनुस हैं। यह खिलाड़ी साल 1989 से 2003 तक पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट खेला। उन्होंने 262 मैच में 23.84 की औसत से 416 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान उन्होंने 12,698 गेंदें डाली थी और 151 बल्लेबाजों को बोल्ड किया था। उन्होंने 13 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/36 का रहा था।
मुथैया मुरलीधरन
सूची में तीसरे स्थान पर श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन हैं। वह साल 1993 से 2011 तक वनडे क्रिकेट खेले थे। इस खिलाड़ी ने 350 मुकाबलों में 23.08 की औसत से 534 विकेट लिए थे। उन्होंने 18,811 गेंदें डाली। वह 10 बार 5 विकेट हॉल लेने में सफल रहे थे और इस दौरान उन्होंने 122 बार बल्लेबाजों को बोल्ड किया था। मुरलीधरन का वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/30 का रहा था।
लसिथ मलिंगा
इस सूची में चौथे स्थान पर श्रीलंका के एक और दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा हैं। यह खिलाड़ी साल 2004 से 2019 तक श्रीलंका के लिए वनडे मैच खेला। 226 मैच में मलिंगा ने 28.87 की औसत से 338 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 10,936 गेंदें डाली। वह 8 बार 5 विकेट हॉल लेने में सफल रहे। उन्होंने 104 बार बल्लेबाजों को बोल्ड भी किया। मलिंगा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/38 का रहा था।