अंडर-19 विश्व कप: इन गेंदबाजों के प्रदर्शन पर रहेंगी सबकी निगाहें
ICC अंडर-19 विश्व कप का 13वां संस्करण आज से शुरु हो चुका है और इसकी समाप्ति नौ फरवरी को होगी। डिफेंडिंग चैंपियन भारत एक बार फिर टूर्नामेंट को जीतने के लिए फेवरिट के तौर पर उतरेगा। दक्षिण अफ्रीकी पिचों पर गेंदबाजों को मिलने वाली मदद को देखते हुए हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस टूर्नामेंट में कई युवा गेंदबाज अपनी छाप छोड़ने में सफल रहेंगे। इन गेंदबाजों के प्रदर्शन पर रहेंगी सबकी निगाहें।
न्यूजीलैंड के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकता है यह स्पिनर
न्यूजीलैंड का यह युवा गेंदबाज अपनी एक्शन से ईश सोढ़ी जैसा दिखाई देता है। स्पिन गेंदबाजी करने वाले आदित्य अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं और वह गेंद को स्पिन कराते हैं। हाल ही में दक्षिण अफ्रीकी धरती पर उन्होंने पिछले तीन मैचों में आठ विकेट चटकाए हैं। अच्छे स्पिनर आदित्य गेंद को हवा देने में डरते नहीं हैं। उन्हें न्यूजीलैंड द्वारा बीच के ओवर्स में इस्तेमाल किया जा सकता है।
सनसनी मचा सकता है बांग्लादेशी तेज गेंदबाज
बांग्लादेशी तेज गेंदबाज अपने अनुकूल परिस्थितियों में विकेट निकालकर अपनी टीम को काफी फायदा पहुंचा सकता है। शोरिफुल ने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ अंडर-19 क्रिकेट में एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया था। उन्होंने वॉर्म-अप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी चार विकेट हासिल किए। शोरिफुल आठ फर्स्ट-क्लास और 26 लिस्ट ए मैचों में खेल चुके हैं तो उनके पास काफी अच्छा अनुभव है।
अपनी स्पिन पर बल्लेबाजों को नचा सकता है यह गेंदबाज
बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज चार्ली पीट अंडर-19 विश्व कप में स्कॉटलैंड के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। पिछले साल जर्सी के खिलाफ उन्होंने 12 देकर सात विकेट अपने नाम किए थे। वॉर्म-अप मुकाबलों में पीट ने जापान के खिलाफ मात्र दो रन देकर छह विकेट झटके थे। काफी टीमों ने पीट को नहीं खेला है तो वह उन टीमों के लिए एक सरप्राइज पैकेज साबित हो सकते हैं।
भारत की गेंदबाजी के मुख्य हथियार होंगे त्यागी
अंडर-19 विश्व कप में कार्तिक त्यागी भारतीय टीम की गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे। उन्होंने अपनी पिछली 10 यूथ वनडे मुकाबलों में 17 विकेट हासिल किए हैं जिसमें वॉर्म-अप मुकाबलों में लगातार दो मैच में 3-3 विकेट लेना भी शामिल है। त्यागी के पास अच्छी गति है और वह गेंद को स्विंग भी करा सकते हैं। IPL 2020 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स द्वारा खरीदे जाने के बाद त्यागी का आत्मविश्वास भी बढ़ा होगा।