पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैचों में इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 7 अक्टूबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स होंगे और पाकिस्तान की कमान शान मसूद संभालेंगे।
पाकिस्तान हाल के दिनों में टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है। ऐसे में वह इंग्लैंड के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।
इस बीच आइए दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
जेम्स एंडरसन और अब्दुल कादिर (82 विकेट)
सूची में पहले स्थान पर संयुक्त रूप से पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और पूर्व दिग्गज स्पिनर अब्दुल कादिर हैं।
एंडरसन ने 20 टेस्ट में 19.23 की शानदार औसत के साथ 82 विकेट झटके थे। उन्होंने 3 बार 4 विकेट हॉल और 3 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 6/17 विकेट का रहा था।
कादिर ने 16 टेस्ट में 24.98 की औसत से 82 विकेट लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9/56 विकेट का रहा था।
#2
स्टुअर्ट ब्रॉड (67 विकेट)
सूची में दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड हैं।
उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट मैच साल 2010 में खेला था। आखिरी बार वह 2020 में कोई टेस्ट मुकाबला खेलते हुए नजर आए थे। इस खिलाड़ी ने 19 टेस्ट की 36 पारियों में 22.53 की औसत से 67 विकेट लिए थे।
उन्होंने 4 बार 4 विकेट हॉल अपने नाम किए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/36 विकेट का रहा था।
#3
वसीम अकरम (57 विकेट)
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1987 में पहला मुकाबला खेला था। आखिरी बार वह इस टीम के खिलाफ साल 2001 में खेलते हुए नजर आए थे। इस खिलाड़ी ने 18 टेस्ट की 30 पारियों में 30.66 की औसत से 57 विकेट लिए थे।
उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/67 विकेट का रहा था।
#4
वकार यूनुस (50 विकेट)
पाकिस्तान के एक और पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनुस इस सूची में चौथे स्थान पर हैं।
उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच साल 1992 में खेला था। आखिरी बार वह 2001 में खेलते हुए नजर आए थे। वह 11 टेस्ट की 18 पारियों में 27.04 की औसत से 50 विकेट लेने में सफल रहे थे।
उन्होंने 4 बार 4 विकेट हॉल और 3 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/52 विकेट का रहा था।