Page Loader
#RRvRCB: शानदार गेंदबाजी और बटलर की शानदार पारी की बदौलत राजस्थान ने बैंगलोर को हराया

#RRvRCB: शानदार गेंदबाजी और बटलर की शानदार पारी की बदौलत राजस्थान ने बैंगलोर को हराया

लेखन Neeraj Pandey
Apr 02, 2019
11:41 pm

क्या है खबर?

IPL 2019 के 14वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सात विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करकने उतरी RCB ने पार्थिव पटेल के 67 रनों की पारी की बदौलत 158 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने जोस बटलर के 59 रनों की पारी की बदौलत आसानी के साथ जीत हासिल कर ली। जानें, मैच में बने और टूटे रिकॉर्ड्स के बारे में।

विराट कोहली

कोहली ने पूरे किए कप्तान के तौर पर 100 IPL मुकाबले

विराट कोहली ने IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान के रूप में अपने 100 मुकाबले पूरे कर लिए हैं। IPL में सबसे ज़्यादा मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड महेन्द्र सिंह धोनी के नाम है जिन्होंमे अब तक 162 मैचों में कप्तानी की है और उनका जीत का प्रतिशत सबसे ज़्यादा 59.88 है। कोहली की जीत का प्रतिशत 45.45 है।

श्रेयस गोपाल

गोपाल ने की शानदार गेंदबाजी

इस सीजन राजस्थान के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे गोपाल ने RCB के खिलाफ चार ओवर में केवल 12 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। गोपाल ने विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और शिमरॉन हेटमायर को आउट किया। IPL इतिहास में 19 बार किसी एक ही गेंदबाज ने एक पारी में डिविलियर्स और कोहली को आउट किया है। आशीष नेहरा और गोपाल ने यह कारनामा दो-दो बार किया हैं।

जीत

ऐसे मिली राजस्थान को जीत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB के लिए एक बार फिर विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे बल्लेबाज फ्लॉप रहे। हालांकि, पार्थिव पटेल की 67 रनों की पारी की बदौलत RCB ने 158 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी राजस्थान ने जोस बटलर की 59 रन और स्टीवन स्मिथ की 38 रनों की पारी की बदौलत जीत हासिल कर ली। यह राजस्थान की इस सीजन की पहली जीत है।

जानकारी

छठे स्थान पर पहुंची राजस्थान

सीजन की पहली जीत हासिल करने के बाद राजस्थान अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है। बैंगलोर सभी चार मुकाबलों में हार झेलकर अंक तालिका में सबसे आखिरी स्थान पर है। चेन्नई सुपरकिंग्स अभी भी पहले स्थान पर बनी हुई है।