आखिरी गेंद पर चाहिए थे छह रन और बिना बल्ला लगाए जीत गई टीम, देखें वीडियो
मुंबई के आदर्श क्रिकेट क्लब के ग्राउंड पर देसाई और जुनी डोम्बीवली के बीच मैच खेला जा रहा था। इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने क्रिकेट फैंस को चौंका दिया। देसाई टीम ने विपक्षी गेंदबाज की गलती की वजह से एक गेंद पर बिना अपने बल्लेबाजों के शॉट लगाए 6 रन बना लिए। इस हैरान कर देने वाले मैच की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। जानें क्या है पूरी खबर।
आखिरी गेंद पर चाहिए थे छह रन
देसाई टीम को मैच जीतने के लिए छह रन चाहिए थे और मैच में केवल एक गेंद फेंकी जानी शेष थी। टीम ने बिना बल्ला लगाए मुकाबला भी जीत लिया और एक गेंद भी शेष रह गई। विपक्षी टीम के गेंदबाज ने छह बार गेंद डाली लेकिन हर बार वह अपनी दिशा से भटके और गेंद वाइड करार दी गई। बाएं हाथ के बल्लेबाज को उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डालने की कोशिश की लेकिन दिशा से भटक गए।