Page Loader
सचिन तेंदुलकर ने बताया टेस्ट सीरीज में स्टीव स्मिथ को खामोश रखने का प्लान

सचिन तेंदुलकर ने बताया टेस्ट सीरीज में स्टीव स्मिथ को खामोश रखने का प्लान

लेखन Neeraj Pandey
Nov 24, 2020
06:59 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया जिस टेस्ट सीरीज में शामिल रहे उसका बिल्ड-अप हमेशा स्टीव स्मिथ और उन्हें गेंदबाजी करने के चैलेंज को लेकर ही बनता है। स्टीव स्मिथ ने हाल ही में कहा था कि भारत उन्हें शार्टपिच गेंदबाजी करके परेशान करने की कोशिश करेगा। हालांकि, पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है कि पांचवें स्टंप की लाइन में गेंदबाजी करके स्मिथ को फंसाया जा सकता है। आइए जानते हैं सचिन ने भारतीय गेंदबाजों को क्या सलाह दी है।

बयान

इस तरह की लाइन से हासिल कर सकते हैं स्मिथ का बाहरी किनारा- सचिन

सचिन ने PTI से बात करते हुए कहा कि आम तौर पर गेंदबाजों को बताया जाता है कि टेस्ट मैच में चौथे स्टंप की लाइन में गेंदबाजी की जाए। उन्होंने आगे कहा, "हालांकि, स्मिथ चहलकदमी करके स्टंप कवर करते हैं तो उनके लिए यह लाइन थोड़ी आगे की जा सकती है। गेंदबाजों को चौथे और पांचवें स्टंप की लाइन में गेंद रखनी चाहिए जिससे कि बाहरी किनारा हासिल किया जा सके।"

प्लान

बैकफुट पर रखकर शुरुआत में कराएं स्मिथ से गलती- सचिन

स्मिथ ने शॉर्टपिच गेंदबाजी के लिए तैयार होने का बयान दिया था और इस पर सचिन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें ऑफ स्टंप की लाइन में टेस्ट किया जाना चाहिए। सचिन ने कहा, "उन्हें ऑफ स्टंप के चैनल में टेस्ट किया जाना चाहिए। उन्हें फ्रंट फुट पर आने का मौका नहीं देना चाहिए और शुरुआत में ही उनसे गलती कराना चाहिए।" भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की भी सचिन ने तारीफ की है।

प्रदर्शन

भारत के खिलाफ 128 का है स्मिथ का होम टेस्ट औसत

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में स्मिथ का टेस्ट औसत 128.16 का है जो बताता है कि वह भारत के खिलाफ कितने सफल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में भारत के खिलाफ स्मिथ ने केवल चार टेस्ट में 769 रन बनाए हैं जिसमें चार शतक शामिल रहे हैं। भारत के खिलाफ अपने घर में स्मिथ का सर्वोच्च स्कोर 192 का रहा है। 2014 में भारत के खिलाफ तीन मैचों में ही स्मिथ ने 581 रन बना डाले थे।

लय

स्मिथ के मुताबिक वह हासिल कर चुके हैं लय

स्टीव स्मिथ ने कहा है कि IPL में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्होंने अब भारत के खिलाफ सीरीज के लिए लय हासिल कर ली है। उन्होंने कहा, "जो लोग मुझे अच्छी तरह जानते हैं पिछले कुछ दिनों में वह कह रहे हैं कि मैंने लय हासिल कर ली है और मैं इसे लेकर रोमांचित हूं। इसलिए मैंने नेट पर और अधिक अभ्यास की योजना बनाई है और कुछ दिनों में इसका असर दिखेगा।"