रोनाल्डो-मेसी में से बेहतर कौन? सवाल पर उसैन बोल्ट ने दिया यह जवाब
क्या है खबर?
रोनाल्डो और मेसी में से बेहतर कौन है के सवाल ने फुटबॉल जगत में किसी अन्य सवाल से कहीं ज़्यादा तबाही मचा रखी है।
लगातार दोनों खिलाड़ियों की महानता को लेकर उनके चाहने वालों के बीच लंबी डिबेट चलती रहती है।
इसके अलावा सेलेब्रिटी और अन्य खेलों के महान खिलाड़ियों से भी इस सवाल को पूछने का चलन सा हो गया है।
हाल ही में उसैन बोल्ट से भी यह सवाल पूछा गया, लेकिन उनका जवाब दिल जीतने वाला है।
जवाब
दोनों खिलाड़ी महान हैं- बोल्ट
बोल्ट से एक इवेंट के दौरान पूछा गया कि मेसी और रोनाल्डो में से किसका करियर ज़्यादा बेहतरीन रहा है तो उनका जवाब काफी साफ था।
जमैकन लेजेंड ने कहा, "दोनों का। बहुत से लोग इस सवाल को पूछते हैं, लेकिन वे दोनों ही फुटबॉल के जीनियस हैं। मैं हमेशा से रोनाल्डो को पसंद करता हूं। मैं उनकी अलग-अलग चैंपियनशिप में सफलता हासिल करने का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।"
बैलन डे ऑर
शायद वान डाइक का समय आ गया है- बोल्ट
बोल्ट से बाद में पूछा गया कि 'बैलन डे ऑर' के लिए वह रोनाल्डो, मेसी और वर्जिल वान डाइक में से किसका सपोर्ट कर रहे हैं।
उन्होंने अपने जवाब में कहा कि रोनाल्डो और मेसी इस अवार्ड को 5-5 बार अपने नाम कर चुके हैं।
इसके आगे उन्होंने कहा, "पिछले सीजन लिवरपूल में उनके प्रदर्शन को देखते हुए कह सकता हूं कि शायद वान डाइक का समय आ गया है।"
मेसी और रोनाल्डो
बोल्ट ने बताया रोनाल्डो और मेसी के उत्तराधिकारियों का नाम
बोल्ट से जब पूछा गया कि उनकी नजर में कौन से खिलाड़ी मेसी और रोनाल्डो की जगह ले सकते हैं तो उन्होंने कहा कि फिलहाल कई अच्छे खिलाड़ी हैं।
आठ बार के ओलंपिक मेडलिस्ट ने कहा, "एम्बाप्पे, नेमार और जैडन सैंचो जैसे शानदार खिलाड़ियों से उम्मीद है। अयैक्स छोड़कर आने वाले डे लिट और डे जोंग अपने नए क्लबों में क्या करते हैं यह देखने के लिए मैं उत्सुक हूं।"
जानकारी
4x100 रिले की अपनी टीम में बोल्ट ने दी इन फुटबॉलर्स को जगह
बोल्ट ने अपनी ड्रीम 4x100 रिले इवेंट ड्रीम टीम में तीन फुटबॉलर्स को जगह दी है। बोल्ट ने अपनी टीम रोनाल्डो के अलावा फ्रांस के युवा सनसनी एम्बाप्पे और रियल मैड्रिड स्टार गारेथ बेल को शामिल किया है।
फुटबॉल
एथलेटिक्स छोड़कर फुटबॉल ट्रेनिंग ले रहे थे बोल्ट
बोल्ट ने पिछले साल फुटबॉल की ट्रेनिंग लेनी शुरू की थी और उन्होंने सोचा था कि वे अपने बचपन का सपना पूरा कर लेंगे।
सबसे पहले बोल्ट ने जर्मनी की टॉप क्लब्स में से एक बोरुशिया डॉर्टमंड के साथ ट्रेनिंग लेनी शुरू की थी।
डॉर्टमंड छोड़ने के बाद बोल्ट अमेरिका के सेंट्रल कोस्ट मरीनर्स क्लब के साथ ट्रेनिंग ले रहे थे।
प्रोफेशनल कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिलने के कारण इस साल जनवरी में उन्होंने फुटबॉल को अलविदा कहा था।