बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड में इन भारतीय गेंदबाजों ने लिए 5 विकेट हॉल
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 14 दिसंबर से सीरीज का तीसरा टेस्ट ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) में खेला जाएगा। सीरीज के दूसरे एडिलेड टेस्ट को जीतने के बाद फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर मौजूद है। ब्रिसबेन के मैदान पर भारत ने अब तक सिर्फ 1 टेस्ट जीता है और मेहमान टीम अपने इस रिकॉर्ड में सुधार करना चाहेगी। इस बीच इस मैदान पर 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
इरापल्ली प्रसन्ना
पूर्व भारतीय गेंदबाज इरापल्ली प्रसन्ना ने 1968 में ब्रिसबेन में खेले गए मैच में उम्दा गेंदबाजी की थी। पूर्व ऑफ स्पिनर ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 2 विकेट लिए थे। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 104 रन देते हुए 6 सफलताएं हासिल की थी। उनकी उम्दा गेंदबाजी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने वो मैच 39 रन से जीता था। अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 30.38 की औसत से 189 विकेट चटकाए थे।
बिशन सिंह बेदी
बिशन सिंह बेदी ब्रिसबेन में 5 विकेट हॉल लेने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज बने थे। उन्होंने 1977 में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 55 रन देते हुए 5 सफलताएं हासिल की थी। हालांकि, दूसरी पारी के दौरान वह कोई विकेट नहीं ले सके थे। बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर ने अपने टेस्ट करियर में 67 मैच खेले, जिसमें 28.71 की औसत के साथ 266 विकेट हासिल किए थे।
मदन लाल
1977 में जिस ब्रिसबेन टेस्ट में बेदी ने 5 विकेट चटकाए थे, उसी मैच में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में मदन लाल ने 72 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे। उस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 16 रन से जीता था। दाएं हाथ से मध्यम गति से गेंदबाजी करने वाले मदन ने 39 टेस्ट खेले, जिसमें 40.08 की औसत के साथ 71 विकेट चटकाए थे। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 4 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए थे।
जहीर खान
जहीर खान भी गाबा के मैदान पर 5 विकेट हॉल ले चुके थे। बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 95 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे। उन्होंने मैथ्यू हेडन, स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों को अपना शिकार बनाया था। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान वह कोई विकेट हासिल नहीं कर सके थे। आखिरकार वो मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
मोहम्मद सिराज
भारत ने 2021 में हुए गाबा टेस्ट में 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने कुल 6 विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान इस भारतीय तेज गेंदबाज ने 73 रन देते हुए 5 सफलताएं हासिल की थी। उन्होंने मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ और मैथ्यू वेड जैसे बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी। भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में नाबाद 89 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई थी।