बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलिया में इन भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से होगी। भारत ने अपने पिछला ऑस्ट्रेलियाई दौरा 2020-21 में किया था, जिसमें भारतीय टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपनी पिछली टेस्ट सीरीज गंवाने वाली भारतीय टीम के सामने इस बार चुनौती आसान नहीं रहने वाली है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारतीय बल्लेबाजों द्वारा खेली गई सर्वोच्च पारियों के बारे में जानते हैं।
सचिन तेंदुलकर (241* रन, 2004)
इस सूची में शीर्ष पर पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 2003-04 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के चौथे टेस्ट के दौरान 436 गेंदों पर नाबाद 241 रन बनाए थे। तेंदुलकर ने एक छोर से टिककर बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम को अपने विकेट के लिए तरसा दिया था। अपनी इस अविस्मरणीय पारी में उन्होंने 33 चौके लगाए थे। उन्होंने मैच में अपनी दूसरी पारी में नाबाद 60 रन बनाए और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
राहुल द्रविड़ (233 रन, 2003)
राहुल द्रविड़ ने 2003 के एडिलेड टेस्ट में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 446 गेंदों पर 23 चौकों और एक छक्के की बदौलत 233 रनों की शानदार पारी खेली थी। इससे भारत को ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 556 रनों के जवाब में 523 रनों का स्कोर बनाने में मदद मिली। इसके बाद द्रविड़ ने चौथी पारी में नाबाद 72 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 4 विकेट से जीत दर्ज की थी।
रवि शास्त्री (206 रन, 1992)
पूर्व ऑलराउंडर रवि शास्त्री ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने थे। साल 1992 में बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए शास्त्री ने 477 गेंदों पर शानदार 206 रन बनाए, जिससे मेहमान टीम ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 313/10 के स्कोर के जवाब में 483/10 का स्कोर बनाया था। उन्होंने अपनी मैराथन पारी में 17 चौके और 2 छक्के लगाएथे। यह मैच अंततः ड्रॉ रहा था।
वीरेंद्र सहवाग (195 रन, 2003)
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इस सूची में चौथे स्थान पर हैं, जिन्होंने मेलबर्न (2003) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 233 गेंदों पर 195 रनों की शानदार पारी खेली थी। वह अपना दोहरा शतक बनाने से चूक गए थे। उनकी पारी में 25 चौके और 5 छक्के शामिल थे, जिसकी बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 366/10 का स्कोर बनाया। हालांकि, उनकी शानदार पारी के बावजूद भारत 9 विकेट से वो मैच हारा था।