बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: इन भारतीय बल्लेबाजों का किसी एक सीरीज में 10 से कम रहा है औसत
क्या है खबर?
हाल ही में सम्पन्न हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 3-1 से अपने नाम किया।
इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के ज्यादातर बल्लेबाजों ने निराशजनक प्रदर्शन किया और यही टीम की असफलता का मुख्य कारण रहा।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का इस सीरीज में 10 से भी कम का औसत रहा।
इस बीच एक बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 10 से कम की औसत वाले भारतीय बल्लेबाजों (कम से कम 5 पारियां) के बारे में जानते हैं।
#1
रोहित शर्मा (औसत-6.20, 2024-25)
रोहित ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 3 टेस्ट खेले, जिसकी 5 पारियों में 6.20 की बेहद खराब औसत के साथ कुल 31 रन बनाए थे। वह 4 पारियों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे।
वह सीरीज के पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे। इसके बाद लगातार निराशजनक प्रदर्शन के बाद वह सीरीज के आखिरी टेस्ट में नहीं खेले थे।
इस सीरीज में उनके स्कोर क्रमशः 3, 6, 10, 3 और 9 रन रहे थे।
#2
वसीम जाफर (औसत-8.16, 2007-08)
ऑस्ट्रेलिया ने 2007-08 की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी। उस सीरीज में भारत के शीर्षक्रम के बल्लेबाज वसीम जाफर ने निराश किया था।
उन्होंने 3 टेस्ट की 6 पारियों में 8.16 की औसत के साथ 49 रन बनाए थे।
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज जाफर ने भारत के लिए 31 टेस्ट खेले, जिसमें 34.10 की औसत के साथ 1,944 रन बनाए थे।
इस बीच उन्होंने 5 शतक और 11 अर्धशतक लगाए थे।
#3
एमएसके प्रसाद (औसत-8.66, 1999-2000)
ऑस्ट्रेलिया ने 1999-2000 में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 3-0 से जीता था। उस सीरीज में मेजबान टीम ने क्रमशः एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी में खेले गए मैचों में जीत दर्ज की थी।
भारत से एमएसके प्रसाद ने 3 टेस्ट की 6 पारियों में 8.66 की खराब औसत के साथ 52 रन बनाए थे।
दिलचस्प रूप से यह प्रसाद के टेस्ट करियर की आखिरी सीरीज साबित हुई थी। उन्होंने भारत से सिर्फ 6 टेस्ट खेले, जिसमें 106 रन बनाए थे।
#4
विराट कोहली (औसत-9.20, 2016-17)
भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने घर पर खेलते हुए 2016-17 की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था। उस सीरीज में भारत से सर्वाधिक रन चेतेश्वर पुजारा (405) ने बनाए थे।
उस सीरीज में विराट कोहली ने बेहद निराश किया था। उन्होंने 3 टेस्ट की 5 पारियों में 9.20 की औसत के साथ 46 रन बनाए थे।
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 30 टेस्ट खेले, जिसमें 43.76 की औसत से 2,232 रन बनाए हैं।