
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: स्टीव स्मिथ इंदौर टेस्ट में बना सकते हैं कई बड़े रिकॉर्ड्स, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
नियमित कप्तान पैट कमिंस की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ संभालेंगे।
स्मिथ के कंधों पर कप्तानी के अलावा बल्ले से भी दमदार प्रदर्शन का दबाव रहेगा। इंदौर टेस्ट में स्मिथ की नजर कई बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ने पर होगी।
आइए स्मिथ के करियर और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
रिकी पोंटिंग और सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ सकते हैं स्मिथ
स्मिथ BGT में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं।
एक और शतक जमाते ही वह भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे।स्मिथ के अलावा इन दोनों दिग्गजों ने BGT में 8-8 शतक जमाए हैं।
इस प्रतिष्ठित सीरीज में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज भारत के सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने 39 टेस्ट में 11 शतक जमाए हैं।
रिपोर्ट
स्मिथ के पास होगा गेल को पछाड़ने और रोहित की बराबरी का मौका
स्मिथ अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 42 शतक (296 मैच) जमा चुके हैं। वह वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल (42, 483 मैच) के पीछे छोड़ने से केवल एक शतक दूर हैं।
एक और शतक जमाते ही स्मिथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (43, 436 मैच) की बराबरी हासिल कर लेंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक तेंदुलकर (100, 664 मैच) ने जमाए हैं।
इस सूची में दूसरे नंबर पर भारत के ही विराट कोहली (74 शतक, 492 मैच) हैं।
रिपोर्ट
पिछले 3 साल में फैब फोर में स्मिथ का प्रदर्शन
क्रिकेट के फैब फोर (स्मिथ, कोहली, केन विलियमसन, जो रूट) के पिछले तीन साल के शतकों पर नजर डालें तो स्मिथ इस मामले में कोहली और विलियमसन से आगे रहे हैं।
फरवरी, 2021 तक स्मिथ ने 26, कोहली ने 27, विलियमस ने 24 और रूट ने 17 टेस्ट शतक जमाए थे।
फरवरी, 2023 तक स्मिथ ने शतकों की संख्या 30, कोहली ने 27, विलियसन ने 25 और रूट ने 29 तक पहुंचा दी है।
रिपोर्ट
कैसा रहा है स्मिथ का टेस्ट क्रिकेट करियर?
ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे नंबर के खिलाड़ी स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 94 टेस्ट मैच खेले हैं।
166 पारियों में 60.1 की औसत और 54.22 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 8,718 रन बनाए हैं। 239 के उच्चतम स्कोर के साथ टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अब तक 4 दोहरे शतक, 30 शतक और 37 अर्धशतक जमाए हैं।
33 साल का यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की ओर से चौथा सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाला बल्लेबाज है।
रिपोर्ट
BGT का शेड्यूल और ऑस्ट्रेलिया टीम:
पहला टेस्ट: 9-13 फरवरी, नागपुर (भारत पारी और 132 रन से जीता)
दूसरा टेस्ट: 17-21 फरवरी, दिल्ली (भारत 6 विकेट से जीता)
तीसरा टेस्ट: 1-5 मार्च, इंदौर
चौथा टेस्ट: 9-13 मार्च, अहमदाबाद
ऑस्ट्रेलिया दल: स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, पैट कमिंस, एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रैविस हेड, मैथ्यू कुह्नमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, मिचेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन।