
श्रेयस अय्यर का दिल्ली टेस्ट खेलना मुश्किल, जसप्रीत बुमराह की वापसी में भी होगी देरी- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से दिल्ली में शुरू होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रेयस अय्यर दूसरे टेस्ट के लिए भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इससे पहले अय्यर पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गए थे।
वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की रिकवरी भी उम्मीद के मुताबिक नहीं हो रही है जिससे उनकी वापसी में देरी हो सकती है।
रिपोर्ट
NCA में फिटनेस हासिल करने में जुटे हैं अय्यर
अय्यर अभी भी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं। अय्यर अपनी स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग रूटीन पूरी निष्ठा के साथ पूरा कर रहे हैं।
हालांकि, इस बात की संभावना न के बराबर है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें सीधे टेस्ट मैच में खिलाने का जोखिम उठाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए वापसी का मानदंड कम से कम किसी न किसी रूप में घरेलू क्रिकेट मैच खेलना है।
रिपोर्ट
अय्यर को घरेलू मैच खेलने के लिए कह सकते हैं चयनकर्ता
अय्यर ने पिछले एक महीने से कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेली है, ऐसे में उन्हें सीधे टेस्ट मैच में संभावना भी कम ही नजर आती है।
फिटनेस के लिहाज से देखें तो उन्हें इस काबिल हो जरूरी है कि वह 90 ओवरों के लिए फील्डिंग कर सकें और लंबे समय तक बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हों।
चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति उन्हें अपनी फिटनेस साबित करने के लिए घरेलू मैच खेलने के लिए कह सकती है।
रिपोर्ट
ईरानी कप में खेल सकते हैं अय्यर
वैसे संभावना जताई जा रही है कि मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 1 से 5 मार्च तक होने वाले ईरानी कप मैच के लिए अय्यर को शेष भारत टीम में शामिल किया जा सकता है।
यह ठीक उसी तरह होगा जैसे चयनकर्ताओं ने रविंद्र जडेजा को अपनी फिटनेस साबित करने के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए कहा था। जडेजा ने सौराष्ट्र क्रिकेट टीम की ओर से वापसी मैच में शानदार प्रदर्शन किया था।
रिपोर्ट
बुमराह की वापसी में लग सकता है समय
इस बीच तेज गेंदबाज बुमराह की फिटनेस को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में जो जानकारी सामने आई है वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चिंताजनक है।
बुमराह का स्ट्रेस फ्रैक्चर से उबरना काफी धीमा रहा है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज तो दूर, वनडे सीरीज में भी उनका खेलना मुश्किल है।
ऐसी संभावना है कि उन्हें सीधे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ही खेलते देखा जाएगा, हालांकि वर्क लोड मैनेजमेंट के चलते वह सभी मैच नहीं खेलेंगे।
रिपोर्ट
अब कोटला की पिच को लेकर कंगारूओं में डर का माहौल
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुमानों के विपरीत DDCA ग्राउंडस्टाफ ने अभी तक फिरोजशाह कोटला में पिच पर पानी देना बंद नहीं किया है।
DDCA सूत्रों ने कहा है कि टीम मैनेजमेंट द्वारा तैयारी के लिए उन्हें कोई विशेष निर्देश नहीं दिया गया है।
नागपुर में कंगारू टीम ने भारतीय स्पिनर्स के आगे आसानी से हथियार डाल दिए थे, जिसके चलते टीम को पारी से हार का सामना करना पड़ा था।
कंगारूओं में कोटला को लेकर भी वैसा ही डर व्याप्त है।