टेस्ट क्रिकेट: भारत के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन?
भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 22 नवंबर से पर्थ में पहला टेस्ट खेलना है। पहले टेस्ट में रोहित शर्मा टीम का हिस्सा होंगे या नहीं अब तक यह तय नहीं हुआ है। ऐसे में इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। सीरीज में वह भारतीय टीम के उपकप्तान हैं। बुमराह का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल का रहा है। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रहा है बुमराह का प्रदर्शन?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह ने पहला मुकाबला साल 2018 में खेला था। उन्होंने अब तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 14 पारियों में 21.25 की औसत से 32 विकेट लिए हैं। उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/33 विकेट का रहा है। कंगारू टीम के खिलाफ बुमराह ने सभी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया में ही खेले हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम (60 विकेट) के खिलाफ बुमराह ने सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं।
ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया में साल 2018 का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेला गया था। बुमराह उस सीरीज में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 4 मैच में 17 की शानदार औसत के साथ 21 विकेट लिए थे। नाथन लियोन के खाते में भी 21 विकेट आए थे। 2020/21 की सीरीज में बुमराह ने 3 टेस्ट मैच खेले थे और 29.36 की औसत से 11 विकेट लेने में सफल रहे थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/56 का रहा था।
कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं बुमराह
साल 2024 में बुमराह ने 9 टेस्ट खेले हैं। इसकी 18 पारियों में 16.46 की शानदार औसत के साथ 41 विकेट लिए हैं। उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/45 का रहा है। वह इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। पिछले साल बुमराह सिर्फ 1 टेस्ट मैच खेल पाए थे और 4 विकेट लेने में सफल रहे थे। साल 2022 में उनके नाम 5 टेस्ट में 22 विकेट थे।
कैसा रहा है बुमराह का टेस्ट करियर?
बुमराह ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 40 मुकाबले खेले हैं। इसकी 77 पारियों में 20.57 की उम्दा औसत के साथ 173 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 5 बार 4 विकेट हॉल और 10 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/27 का रहा है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इस खिलाड़ी के नाम 68 मैच में 265 विकेट है।