
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भारत के शीर्ष 5 गेंदबाज
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेलने भारत आ चुकी है। 9 फरवरी से पहला मुकाबला खेला जाएगा।
भारतीय सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी टेस्ट सीरीज साल 2017 में खेली थी। इस सीरीज को भारत ने 2-1 से जीता था।
रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने उस सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी।
ऐसे में आइए आपको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष भारतीय गेंदबाजों के बारे में बताते हैं।
#1
अनिल कुंबले ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।
उन्होंने साल 1996 से 2008 तक 20 मैच खेले हैं और 30.32 की औसत से 111 विकेट अपने नाम किए हैं।
उन्होंने 10 बार 5 विकेट झटके हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 8/141 की रही है।
वहीं उन्होंने 3.09 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है। इस दिग्गज खिलाड़ी ने 6,516 गेंदें फेंकी है और उनके खिलाफ 3,366 रन बने हैं।
#2
हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया है शानदार प्रदर्शन
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए पहली हैट्रिक हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2002 में ली थी।
वह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 1998 से 2013 तक 18 मैच खेले हैं और 29.95 की औसत से 95 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। इस दौरान सात बार उन्होंने 5 विकेट झटके हैं।
हरभजन ने उस दौरान 5,806 गेंदें फेंकी थी और उनके खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 2,846 रन बनाए थे।
#3
रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हैं 18 टेस्ट
रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं।
उन्होंने 18 टेस्ट में 31.48 की औसत से 89 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/103 का रहा है। वह पांच बार 5 विकेट ले चुके हैं।
उन्होंने 6, 164 गेंदें फेंकी है और उनके खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 2,802 रन बनाए हैं।
2017 में जब आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया भारत में टेस्ट सीरीज खेलने आई थी तब उन्होंने 4 मैच में 21 विकेट लिए थे।
#4
कपिल देव चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव चौथे स्थान पर हैं।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1979 से 1992 तक कुल 20 टेस्ट मैच खेले और उनमें 25.35 की औसत से 79 विकेट अपने नाम किए।
इस दौरान उन्होंने सात बार 5 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 4,746 गेंदें फेंकी है और उनके खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 2,003 रन बनाए।
#5
जडेजा का रहा है कमाल का प्रदर्शन
जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 टेस्ट में 18.85 की औसत से 63 विकेट झटके हैं। वह तीन बार 5 विकेट लेने में भी कामयाब रहे हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/63 है। उन्होंने 533 ओवर गेंदबाजी की है और 141 ओवर मेडन डाले हैं। उनके खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने 1,188 रन बनाए हैं।
2017 के ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और चार मुकाबलों में 18.56 की शानदार औसत से 25 विकेट लिए थे।