बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ कैसा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 22 नवंबर से टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर हराना बेहद मुश्किल चुनौती माना जाता रहा है और इस बार भी भारतीय टीम के लिए यह राह आसान नहीं होगी। भारतीय टीम अपने प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। इस बीच कोहली का ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
विराट कोहली बनाम पैट कमिंस
कोहली को पैट कमिंस के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए कठिनाई हुई है। अब तक ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के खिलाफ कोहली ने 12 टेस्ट पारियों में 19.20 की औसत के साथ 96 रन बनाए हैं। इस बीच भारतीय बल्लेबाज 5 बार आउट भी हुए हैं। बता दें कि कमिंस ने भारत के खिलाफ 13 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 22 पारियों में 26.18 की औसत से 50 विकेट लिए हैं। उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है।
विराट कोहली बनाम मिचेल स्टार्क
कोहली का मिचेल स्टार्क के खिलाफ 19 टेस्ट पारियों में आमना-सामना हुआ है। कोहली ने इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के विरुद्ध 394 गेंदों का सामना करते हुए 59.00 की औसत के साथ 236 रन बनाए हैं। इस बीच स्टार्क ने 4 बार भारतीय दिग्गज का विकेट चटकाया है। स्टार्क ने अब तक भारत के खिलाफ 18 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 33 पारियों में 38.54 की औसत के साथ 48 विकेट लिए हैं।
विराट कोहली बनाम जोश हेजलवुड
कोहली का जोश हेजलवुड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन रहा है। अब तक दोनों खिलाड़ियों का आमना-सामना 14 पारियों में हुआ है, जिसमें से 3 बार हेजलवुड ने कोहली का विकेट चटकाया है। कोहली ने इस तेज गेंदबाज के खिलाफ 335 गेंदों का सामना करते हुए 55.66 की औसत से 167 रन बनाए हैं। बता दें कि हेजलवुड ने भारत के खिलाफ कुल 15 टेस्ट खेले हैं और इसकी 28 पारियों में 26.94 की औसत के साथ 51 विकेट लिए हैं।
विराट कोहली बनाम नाथन लियोन
कोहली ने नाथन लियोन के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की है। अब तक इन दोनों दिग्गजों का 32 टेस्ट पारियों में आमना-सामना हुआ है, जिसमें से लियोन ने 7 बार कोहली को आउट किया है। अब तक कोहली ने इस ऑफ स्पिनर के खिलाफ 1,028 गेंदों का सामना करते हुए 75.57 की औसत के साथ 529 रन बनाए हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लियोन सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 26 टेस्ट मैचों में 32.40 की औसत से 116 विकेट लिए हैं।