Page Loader
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: भारत की जीत के बाद क्या है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का समीकरण
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की है (तस्वीर: ट्विटर/@mdsirajofficial)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: भारत की जीत के बाद क्या है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का समीकरण

Feb 11, 2023
06:03 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को नागपुर में चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हरा दिया। भारत के अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 चक्र में 61.67 अंक प्रतिशत हो गए हैं। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है जो 70.83 के अंक प्रतिशत के साथ तालिका में शीर्ष पर है। आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।

टेस्ट

पहले टेस्ट में क्या हुआ?

पहले टेस्ट में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में टीम 177 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। रविंद्र जडेजा ने पांच विकेट (5/47) के शानदार आंकड़े दर्ज किए। जवाब में भारतीय टीम रोहित शर्मा (120) के शतक और जडेजा (70) व अक्षर पटेल (84) के अर्धशतकों की मदद से 400 रन बनाकर विशाल बढ़त हासिल की। मेहमान टीम दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन की फिरकी के सामने सिर्फ 91 रन पर सिमट गई।

दक्षिण अफ्रीका 

दक्षिण अफ्रीका से ऐसे आगे जा सकती है भारतीय टीम 

अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया पहले, भारत दूसरे, श्रीलंका तीसरे और दक्षिण अफ्रीका चौथे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका को अपने घर में वेस्टइंडीज से दो मैच खेलने हैं। अगर वह दोनों मुकाबले जीत लेती है तो उसके 55.55 अंक प्रतिशत हो जाएंगे, वहीं भारतीय टीम अगर दो टेस्ट और जीत लेती है तो बाकी दो मुकाबले हारने के बावजूद उनके 56.94 अंक प्रतिशत होंगे। यानी सीरीज में एक जीत और मिलते ही भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका से आगे होगी।

टेस्ट 

श्रीलंका से पार पाना भारत के लिए मुश्किल नहीं 

अंक तालिका में तीसरे स्थान पर श्रीलंका क्रिकेट टीम है। उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट खेलने हैं। अगर दोनों मैच वह नहीं जीत पाते हैं तो भारती टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट जीतकर फाइनल में पहुंच जाएगी। अगर श्रीलंका उन्हें क्लीन स्वीप कर लेता है तो उसके 61.11 अंक प्रतिशत हो जाएंगे। इस स्थिति में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार में से तीन मुकाबले जीतने होंगे। हालांकि, श्रीलंका के लिए न्यूजीलैंड में टेस्ट जीत पाना मुश्किल है।

WTC

WTC में बाकी बचे मैच 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (दूसरा टेस्ट) - 17-21 फरवरी, दिल्ली दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज (पहला टेस्ट) - 28 फरवरी-4 मार्च, सेंचुरियन भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (तीसरा टेस्ट) - 1-5 मार्च, धर्मशाला दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज (दूसरा टेस्ट) - 8-12 मार्च, जोहान्सबर्ग न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका (पहला टेस्ट) - 9-13 मार्च, क्राइस्टचर्च भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (चौथा टेस्ट) - 9-13 मार्च, अहमदाबाद न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका (दूसरा टेस्ट) - 17-21 मार्च, वेलिंगटन

फाइनल

ओवल में खेला जाएगा फाइनल

ICC ने WTC फाइनल का दूसरे संस्करण का फाइनल इंग्लैंड के द ओवल में 7 से 11 जून, 2023 को खेला जाएगा, वहीं 12 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है। फाइनल खेलने से पहले अब तक 24 टेस्ट सीरीज में 61 मैच खेले जा चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अभी इसकी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर चल रही है और उसका फाइनल खेलना लगभग तय है।