बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: देवदत्त पडिक्कल को टीम में किया गया शामिल, इस खिलाड़ी की जगह मिला मौका
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को टीम में शामिल किया है। शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद यह फैसला लिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि शीर्ष क्रम के बल्लेबाज पडिक्कल को पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में गिल की जगह शामिल किया जा सकता है। पडिक्कल हाल ही में ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ खेलने वाली इंडिया-A टीम में शामिल थे। ऐसे में पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
हाल के दिनों में पडिक्कल का प्रदर्शन
पडिक्कल ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ धर्मशाला में भारत के लिए पदार्पण किया था, जिसमें उन्होंने 65 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालांकि उन्हें बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें टीम में नहीं चुना गया था, लेकिन उनकी फॉर्म में कोई गिरावट नहीं आई। ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ, उन्होंने 36 और 88 रन रन की पारी खेली थी। जिससे मुख्य टीम के लिए उनका दावा और मजबूत हो गया।
भारतीय टीम को खलेगी इन खिलाड़ियों की कमी
भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और गिल की कमी पहले टेस्ट में खलेगी। दोनों खिलाड़ी शॉर्ट गेंदों को अच्छी तरह खेलते हैं। रोहित हाल ही में फिर से पिता बने हैं, जबकि गिल हाथ की चोट से उबर रहे हैं। रोहित की जगह केएल राहुल सलामी बल्लेबाज के तौर पर नजर आ सकते हैं। राहुल पहले भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल चुके हैं। मंगलवार को राहुल 3 घंटे से ज्यादा बल्लेबाजी का अभ्यास करते नजर आए।
इन गेंदबाजों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
ऐसी उम्मीद है कि भारतीय टीम 3 प्रमुख तेज गेंदबाजों के साथ पहले टेस्ट में उतरने वाली है। जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे। वह रोहित की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी भी करेंगे। उनके अलावा मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा अन्य तेज गेंदबाजी विकल्प मौजूद हैं। माना जा रहा है कि मोहम्मद सिराज और आकास दीप पहले टेस्ट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। नितीश रेड्डी को डेब्यू का मौका मिल सकता है।
नितीश रेड्डी को मिल सकता है मौका
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नितीश रेड्डी अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले हैं। वह बतौर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने अब तक 23 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें 21.05 की औसत के साथ 779 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 26.98 की औसत के साथ 56 विकेट अपने नाम किए हैं।