बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को स्पिन के साथ रिवर्स स्विंग का भी खतरा
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 9 फरवरी से होने वाला है। सीरीज की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बैंगलोर में चार दिन का ट्रेनिंग कैंप लगाया है। यहां वह भारतीय स्पिन गेंदबाजों से बचने के साथ-साथ भारतीय तेज गेंदबाजों की रिवर्स स्विंग के लिए भी अलग से तैयारी कर रहे हैं। इसका खुलासा टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स केरी ने किया है। आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
मोहम्मद सिराज बन सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के लिए समस्या
केरी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम और श्रीलंका के पिछले साल के दौरों का उदाहरण दिया। वह 2018 में बैंगलोर में खेले गए एक मैच में ऑस्ट्रेलिया-A टीम का हिस्सा थे। जहां तेज गेंदबाजों को स्पिनरों से ज्यादा मदद मिल रही थी और मोहम्मद सिराज ने आठ विकेट लिए थे। सिराज इस समय कमाल के फॉर्म में हैं। वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम की चिंता और बढ़ गई है।
एलेक्स केरी ने क्या कहा?
केरी ने एक बयान में कहा, "पाकिस्तान जाने पर स्पिन की काफी चर्चा होती थी, लेकिन मुझे रिवर्स स्विंग गेंद मुश्किल लगती थी। मैंने साल 2018 में भारत में चार दिवसीय मैच खेला था और मुझे याद है स्पिन गेंदबाजों से ज्यादा तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी। रिवर्स स्विंग गेंद किसी भी बल्लेबाजी क्रम को नुकसान पहुंचा सकती है। हमारे पास अनुभवी बल्लेबाज हैं, जो बेहतर कर सकते हैं और हम इसकी तैयारी भी कर रहे हैं।''
ऑस्ट्रेलिया टीम है तैयार
उन्होंने आगे कहा, "हम भारतीय क्रिकेट टीम के उन खतरों को जानते हैं जिससे हमे बचना है। यहां पहले खेल चुके खिलाड़ियों से हम बात करेंगे और जल्द ही अपने बल्लेबाजों के साथ एक बैठक करेंगे। हम पूरे दौर में कई अलग-अलग स्पिनरों का सामना करने वाले हैं। इसको लेकर हमारी तैयारी पूरी है।" उन्होंने आगे कहा, "हमारे स्पिनर भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। हमारी टीम इस सीरीज में पूरी ताकत लगाने को तैयार है।"
पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज खेलेंगे केरी
केरी ने आगे कहा, "मैं भारत में पहली टेस्ट सीरीज खेलने जा रहा हूं। मैं स्वीप शॉट खेलना पसंद करता हूं। यहां इसी शॉट पर फोकस करूंगा।" टीम में ट्रेविस हेड और मैथ्यू रेनशॉ भी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। हेड टेस्ट में तेजी से रन बनाते हैं। इन दोनों को लेकर केरी ने कहा, "अभी हमारे बीच मैच को लेकर कोई बात नहीं हुई है। दोनों को खेलने का अंदाज अलग है और वह टीम के लिए बेहतर करेंगे।"