बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: जानिए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
कंगारू टीम इस समय सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। ऐसे में भारतीय टीम यह मुकाबला हर हाल में जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करना चाहेगी।
भारतीय टीम इस मैदान पर सिर्फ 1 मैच जीतने में सफल रही है। आइए इस मैदान की पिच रिपोर्ट और मौसम के हाल के बारे में जानते हैं।
पिच
कैसी रहेगी सिडनी की पिच?
सिडनी की पिच के क्यूरेटर एडम लेविस के अनुसार विकेट को बैलेंस बनाने की कोशिश की गई है। यहां 7 मिलीमीटर घास होगी जिससे गेंदबाज को उछाल और गति मिलेगी।
यहां बल्लेबाज और स्पिनर भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर सकते हैं। यहां टॉस की भूमिका काफी अहम रहेगी। कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगा।
मैच के दिन एक सूखी सतह देखने को मिलेगी। ऐसे में 2 स्पिन गेंदबाज उतारना सही फैसला हो सकता है।
आंकड़े
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के आंकड़े
सिडनी ग्राउंड की स्थापना 1848 में हुई थी। यहां 44,000 से ज्यादा दर्शक मुकाबला देख सकते हैं।
कंगारू टीम ने यहां 112 टेस्ट खेले हैं। उसे 61 में जीत मिली है और 28 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। 23 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।
भारतीय टीम ने यहां 13 टेस्ट खेले हैं। उसे 5 में हार मिली है और सिर्फ 1 मुकाबले में जीत दर्ज करने में उसे जीत मिली है। 7 मैच ड्रॉ रहे हैं।
नजर
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
स्टीव स्मिथ ने पिछले 2 टेस्ट में शतक लगाकर फॉर्म में वापसी कर ली है। उन्होंने सिडनी में 70 की औसत से रन बनाए हैं।
बॉक्सिंग-डे टेस्ट में शतक जड़ने वाले नितीश रेड्डी ने निरंतर प्रभावित किया है। वह इस सीरीज में अब तक 7 पारियों में 49 की औसत से 294 रन बना चुके हैं।
यशस्वी जायसवाल इस सीरीज में 51.28 की औसत से 359 रन बनाए हैं। जसप्रीत बुमराह ने पिछले 4 टेस्ट में 30 विकेट लिए हैं।
मौसम
कैसा रहेगा सिडनी का मौसम?
सिडनी में पहले दिन बारिश की संभावना है। इसके बाद आने वाले 3 दिन में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश के ज्यादा आसार नहीं हैं।
आखिरी दिन बारिश होने की 45 प्रतिशत संभावना है। अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तक रहेगा।
ऑस्ट्रेलिया अगर यह टेस्ट मैच ड्रॉ भी करा लेता है तो वह आसानी से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंच जाएगा। भारतीय टीम को यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा।