बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: ऑस्ट्रेलिया ने शेष 2 टेस्ट के लिए घोषित की टीम, ये खिलाड़ी बाहर
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाना है। ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने शुक्रवार को शेष 2 टेस्ट मैचों के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इसमें पिछले महीने टेस्ट डेब्यू करने वाले नाथन मैकस्वीनी को टीम से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह युवा सैम कोनस्टास को शामिल किया गया है। कोनस्टास का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है।
चौथे और 5वें टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड (उपकप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिश, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, झए रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क और बाउ वेबस्टर।
जोश इंग्लिश को भी मिला मौका
CA ने मैकस्वीनी की जगह युवा सनसनी कोनस्टास और रिजर्व खिलाड़ी जोश इंग्लिश को भी टीम में जगह दी है। इसी तरह चोट से जूझ रहे तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को बुलाया है। बोलैंड का दूसरे टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन था। बता दें कि मैकस्वीनी का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा। वह 3 टेस्ट की 6 पारियों में 14.4 की औसत से केवल 72 रन बना पाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 39 रन रहा है।
हेड को चोटिल होने के बाद भी मिली टीम में जगह
टीम चयन में बड़ी बात यह रही है कि चोट (ग्रोइन इंजरी) से जूझ रहे ट्रेविस हेड को भी टीम में शामिल किया गया है। कहा जा रहा है CA को उनके 5वें टेस्ट तक फिट होने की उम्मीद है।
इंडिया-A के खिलाफ बेहतर रहा था मैकस्वीनी का प्रदर्शन
मैकस्वीनी ने ऑस्ट्रेलिया-A की ओर से इंडिया-A के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट में 39 और 88* रन के स्कोर किए थे। उनका घरेलू प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड 2024-25 में भी दमदार प्रदर्शन रहा था। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए उन्होंने 2 मैचों की 4 पारियों में 97.00 की औसत के साथ 291 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे। हालांकि, भारत के खिलाफ तीनों टेस्ट में वह लगातार संघर्ष करते नजर आए।
फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की यह सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 295 रनों से जीत दर्ज की थी। इसके बाद एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया था। इसी तरह ब्रिसबेन के गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ है।