बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: जानिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस समय सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है और दोनों टीमें अगले बॉक्सिंग-डे टेस्ट को जीतकर बढ़त बनाने की कोशिश करेंगी। भारत ने इस मैदान पर 4 टेस्ट जीते हैं और 8 में शिकस्त झेली है। इसके अलावा 2 टेस्ट ड्रॉ भी खेले हैं। इस मैदान की पिच रिपोर्ट और मौसम के हाल के बारे में जानते हैं।
पिच को लेकर क्या बोले क्यूरेटर मैट पेज?
मेलबर्न के क्यूरेटर मैट पेज ने स्पष्ट किया है कि पिच पारंपरिक तरह की होगी। उन्होंने पिच को लेकर कहा, "मुझे लगता है कि पिछले कुछ सालों में हमने जो कुछ भी तैयार किया है, उससे हम वाकई खुश हैं। हमें इसमें बदलाव करने की कोई वजह नहीं दिखती।" पेज ने बताया कि पहले पिच काफी सपाट हुआ करती थीं। ऐसे में मैच को रोचक बनाने के लिए अधिक घास छोड़ी गई है। ।
पिच में तेज गेंदबाजों को मिलेगी मदद
पेज ने आगे कहा, "अब जब भी अच्छे गेंदबाज यहां आते हैं, तो वे उत्साहित हो जाते हैं। यह हमारे लिए अच्छा है। हम कभी भी पर्थ और ब्रिसबेन जितनी तेज पिच नहीं बना सकते, लेकिन पिछले कुछ सालों में हम इसमें कुछ गति लाने में कामयाब रहे हैं, जिससे यह उत्साह पैदा हुआ है। इस पर थोड़ी घास है। अगर आप तेज गेंदबाज हैं और इसे देखकर आप उत्साहित हो जाते हैं।"
मेलबर्न में खेले जा चुके हैं 116 टेस्ट मैच
मेलबर्न के मैदान पर 1877 में पहला मैच खेला गया था। यहां कुल 116 टेस्ट खेले गए, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 57 मैच और पहले गेंदबाजी करने वाले टीमों ने 42 मैच जीते (ड्रॉ-17) थे। यहां पर सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी बॉब काउपर (307) ने खेली है। मेलबर्न के मैदान पर सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया (624/8 बनाम पाकिस्तान, 2016) और सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (36/10 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1932) के नाम रहा है।
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
एक्यूवेदर के मुताबिक, 26 दिसंबर को अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक जा सकता है। न्यूनतम तापमान के 14 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है। इसके बाद बचे हुए 4 दिन अधिकतम तापमान करीब 26-27 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि यह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे गर्म बॉक्सिंग-डे टेस्ट होगा। मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि, कुछ दिन बादल छाए रह सकते हैं।