बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: मेलबर्न टेस्ट में जसप्रीत बुमराह बना सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच 26 दिसंबर से चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर दोनों टीमें जमकर पसीना बहा रही हैं। अभी सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में कमाल की फॉर्म में हैं। ऐसे में उनसे काफी उम्मीदें होंगी। आइए जानते हैं कि वह मेलबर्न के मैदान पर कौन से रिकॉर्ड्स बना सकते हैं।
200 विकेट पूरे कर सकते हैं बुमराह
बुमराह ने अब तक 43 टेस्ट मैच खेले हैं और 19.52 की औसत से 194 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 बार 4 विकेट हॉल और 12 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। अगर चौथे टेस्ट मैच में बुमराह 6 विकेट और ले लेते हैं तो उनके 200 विकेट पूरे हो जाएंगे। वह भारतीय टीम के लिए 200 विकेट लेने वाले 12वें गेंदबाज बनेंगे। वह 5वें भारतीय तेज गेंदबाज होंगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लिए हैं।
सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज
भारत के पूर्व दिग्गज कपिल देव सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने साल 1983 में अपने 50वें टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 200 विकेट लिए थे। बुमराह अगर मेलबर्न में 200 विकेट पूरे करते हैं तो वह कपिल देव का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे। वह सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। पाकिस्तान के यासिर शाह के नाम (33 टेस्ट) सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड है।
ये बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं बुमराह
मेलबर्न टेस्ट में बुमराह कपिल का एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने की कोशिश करेंगे। वह विदेशी सरजमीं पर 1 टेस्ट सीरीज में किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ने से केवल 5 विकेट दूर हैं। कपिल ने यह रिकॉर्ड साल 1991-92 के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बनाया था। उन्होंने 5 टेस्ट मैच में 25 विकेट लिए थे। बुमराह मौजूदा सीरीज में 3 टेस्ट मैच में 21 विकेट ले चुके हैं।
मेलबर्न में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय
मेलबर्न के मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में बुमराह अनिल कुंबले के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। दोनों खिलाड़ियों ने 15-15 विकेट लिए हैं। 1 विकेट लेते ही बुमराह कुंबले को पीछे छोड़ देंगे। बुमराह ने 2 मैच की 4 पारियों में 13.06 की उम्दा औसत के साथ ये विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/33 का रहा है। कुंबले ने 3 मैच में 37 की औसत से ये 15 विकेट लिए थे।