मेलबर्न टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, भारतीय टीम में ये बदलाव
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम चौथे टेस्ट मैच के लिए आमने-सामने हैं। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वाशिंगटन सुंदर की प्लेइंग इलेवन वापसी हुई है। शुभमन गिल मुकाबले का हिस्सा नहीं हैं। कंगारू टीम में 2 बदलाव हुए हैं, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड की वापसी हुई है। सैम कोंस्टास अपना पहला टेस्ट मैच खेलेंगे। सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड। भारत की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।
ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट साल 1947 में खेला गया था। दोनों टीमों के बीच 110 मुकाबले खेले गए हैं। 33 में भारतीय टीम को जीत और 46 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच टाई और 30 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर दोनों टीमों ने 55 मैच खेले गए हैं। 10 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है। 31 मैच में उसे हार मिली है। 14 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
मेलबर्न में दोनों टीमों के आंकड़े
भारतीय टीम ने मेलबर्न में 14 मुकाबले खेले हैं। उसे 4 मैच में जीत मिली है और उसने 8 में हार झेली है। 2 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। भारतीय टीम का सर्वोच्च स्कोर 465 रन और सबसे कम स्कोर 67 रन है। ऑस्ट्रेलिया ने 116 मुकाबले खेले हैं। उसे 67 मैच में जीत और 32 में हार मिली है। इसके अलावा 17 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। मेलबर्न में उनका सर्वोच्च स्कोर 624 रन और सबसे कम स्कोर 83 रन है।
कैसा रहेगा मौसम?
एक्यूवेदर के मुताबिक, 26 दिसंबर को अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक जा सकता है। न्यूनतम तापमान के 14 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है। इसके बाद बचे हुए 4 दिन अधिकतम तापमान करीब 26-27 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि यह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे गर्म बॉक्सिंग-डे टेस्ट होगा। मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि, कुछ दिन बादल छाए रह सकते हैं।