
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड को दंडित करेगी ICC- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बीच एडिलेड के मैदान पर खेले गए सीरीज के दूसरे पिंक बॉल टेस्ट के दौरान तीखी झड़प हुई।
इस बीच खबर है कि दोनों खिलाड़ियों को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है और परिणामस्वरूप इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा इन्हें दंडित किया जाएगा।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
हेड और सिराज पर लग सकता है जुर्माना
कोड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ICC इन दोनों खिलाड़ियों पर जुर्माना तय कर सकती है।
इन खिलाड़ियों का पिछला रिकॉर्ड अच्छा रहा है, जिसके चलते इन्हें निलंबित नहीं किया जाएगा।
इसके साथ-साथ ऐसी भी संभावना है कि क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था से हेड और सिराज को कड़ी फटकार लगाई जा सकती है।
बता दें कि इस पर ICC की ओर से जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जा सकती है।
विवाद
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 82वें ओवर में हुआ था विवाद
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 82वें ओवर के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस हुई थी।
दरअसल, सिराज ने उस ओवर की चौथी गेंद पर, शतक लगाकर भारतीय गेंदबाजों की पिटाई करने वाले हेड को बोल्ड किया था।
इसके बाद भारतीय गेंदबाज ने आक्रामक अंदाज में ख़ुशी मनाते हुए हेड को पवेलियन की ओर जाने का इशारा किया।
ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और सिराज के बीच माहौल गरमा गया था।
बयान
सिराज-हेड की बहस पर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा?
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में सिराज का समर्थन किया था।
उन्होंने कहा, "मैं स्लिप पर खड़ा था, इसीलिए मुझे नहीं पता कि क्या बात हुई। लेकिन दो बेहतरीन प्रतिस्पर्धी टीमें खेल रही हैं तो ऐसा होता है। हम अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हेड को आउट करना चाह रहे थे। वहीं दूसरी तरफ हेड हमारे गेंदबाजों पर दबाव बनाना चाहते थे। हमें विकेट मिल गया तो उसने जश्न मनाया।"
लेखा-जोखा
ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता एडिलेड टेस्ट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय पारी मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी (6/48) के सामने 180 रन पर सिमट गई थी। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ट्रेविस हेड के शतक (140) की मदद से 337 रन बनाए।
इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया और कमिंस की उम्दा गेंदबाजी के सामने टीम 175 रन पर सिमट गई।
आखिर में 19 रन के छोटे से लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया।