बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: पिंक बॉल टेस्ट में ट्रेविस हेड का कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले पर्थ टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ करारी हार मिली थी। अब 6 दिसंबर से शुरू होने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम पलटवार करना चाहेगी। दूसरा टेस्ट एडिलेड ओवल के मैदान पर पिंक बॉल से खेला जाना है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज ट्रेविस हेड के पिंक बॉल टेस्ट में किए प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
हेड की लगभग 50 की रही है औसत
हेड ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 8 पिंक बॉल टेस्ट में हिस्सा लिया है, जिसमें उन्होंने लगभग 50 की औसत के साथ 543 रन बनाए हैं। वह डे-नाईट टेस्ट के इतिहास में फिलहाल चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे इस सूची में सिर्फ मार्नस लाबुशेन (894), स्टीव स्मिथ (760) और डेविड वार्नर (753) हैं। इनमें से पिंक बॉल से लाबुशेन ने 8 टेस्ट, स्मिथ ने 11 टेस्ट और वार्नर ने 9 टेस्ट खेले हैं।
2 शतक लगा चुके हैं हेड
हेड ने एशेज सीरीज 2021-22 के पांचवें टेस्ट में शतक लगाया था। होबार्ट में खेले गए उस पिंक बॉल टेस्ट में अपनी पहली पारी में उन्होंने 101 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिसंबर 2022 में खेले गए डे-नाईट टेस्ट में भी शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने पहली पारी में 175 रन बनाए थे। पिंक बॉल टेस्ट में उनसे ज्यादा शतक सिर्फ लाबुशेन (4) ने लगाए हुए हैं।
एडिलेड ओवल में कैसा है हेड का प्रदर्शन?
हेड को एडिलेड ओवल के मैदान खूब रास आता है। उन्होंने यहां पर 6 मैच खेले हैं, जिसमें 70.57 की औसत के साथ 494 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 175 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 शतक लगाए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैदान पर कुल 82 मैच खेले हैं, जिसमें 45 में उन्हें जीत मिली है और 18 में हार का सामना करना पड़ा है।
भारत के खिलाफ हेड का प्रदर्शन
हेड ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 11 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 42.89 की औसत के साथ 815 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक भी लगाया है। हेड ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2018 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 50 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 83 पारियों में 41.96 की औसत से 3,273 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 7 शतक और 17 अर्धशतक निकले हैं।