बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: मौजूदा भारतीय टीम के गेंदबाजों का मेलबर्न में कैसा रहा है प्रदर्शन?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। अब सीरीज का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। भारत ने इस मैदान पर 4 टेस्ट जीते हैं और 8 में शिकस्त झेली है। इसके अलावा 2 टेस्ट ड्रॉ भी खेले हैं। इस मैदान पर भारत के वर्तमान टीम के गेंदबाजों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
जसप्रीत बुमराह
मेलबर्न के मैदान पर बुमराह पहले भी कमाल कर चुके हैं। बुमराह ने 2 मैच की 4 पारियों में 13.06 की उम्दा औसत के साथ 15 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/33 का रहा है। वह इस मैदान पर अनिल कुंबले के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट वाले भारतीय गेंदबाज हैं। बता दें कि कुंबले ने 3 मैच में 37 की औसत से ये 15 विकेट लिए थे।
रविंद्र जडेजा
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने सीरीज के तीसरे टेस्ट में बल्ले से कमाल किया था। वह गेंदबाजी में अपनी उपयोगिता साबित नहीं कर सके हैं। उन्होंने मेलबर्न के मैदान पर 2 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 21.25 की औसत के साथ कुल 8 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 82 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 28.57 की औसत के साथ 14 विकेट लिए हैं।
मोहम्मद सिराज
इस समय खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह के जोड़ीदार मोहम्मद सिराज से टीम अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। उन्होंने मौजूदा सीरीज में 3 मैचों में 23.92 की औसत के साथ कुल 13 सफलताएं हासिल की हैं। सिराज मेलबर्न में एक टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 15.40 की औसत के साथ कुल 5 विकेट लिए हैं। बता दें कि पिछले दौरे में सिराज ने यहां पर अपना इकलौता मैच खेला था।