
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का मेलबर्न में कैसा रहा है प्रदर्शन?
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
इस मुकाबले से पहले कंगारू टीम को बड़ा झटका भी लगा है। जोश हेजलवुड चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह एक बार फिर स्कॉट बोलैंड खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
ऐसे में आइए जानते हैं कि मौजूद टीम के गेंदबाजों का मेलबर्न में कैसा प्रदर्शन रहा है?
#1
नाथन लियोन
कंगारू टीम के स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन का इस मैदान पर प्रदर्शन कमाल का रहा है। उन्होंने यहां पहला मुकाबला साल 2011 में खेला था।
13 मैच की 24 पारियों में इस खिलाड़ी ने 32.13 की औसत से 45 विकेट लिए हैं। उन्होंने यहां 1 बार 5 विकेट हॉल भी लिया है और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/50 का रहा है।
इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में वह चौथे स्थान पर हैं।
#2
पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने इस मैदान पर पहला मुकाबला साल 2017 में खेला था। उन्होंने यहां 7 मैच खेले हैं और इसकी 13 पारियों में 4 बार 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे हैं।
उन्होंने 17 की उम्दा औसत के साथ 35 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/27 का रहा है।
अब तक इस सीरीज में भी उनकी गेंदबाजी कमाल की रही है। उन्होंने 3 मैच में 24 की औसत से 14 विकेट झटके हैं।
#3
मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क ने मेलबर्न के मैदान पर 7 टेस्ट खेले हैं। इसकी 14 पारियों में 30.16 की औसत से 25 विकेट झटके हैं। वह इस मैदान पर कभी भी 5 विकेट हॉल नहीं ले पाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/36 का रहा है।
हालांकि, जिस फॉर्म में अभी स्टार्क चल रहे हैं वह भारतीय बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बन सकते हैं।
इस सीरीज के 3 टेस्ट मैचों में उन्होंने 22.86 की औसत से 14 विकेट अपने नाम किए हैं।
#4
स्कॉट बोलैंड
बोलैंड ने मेलबर्न के मैदान पर सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेले हैं। हालांकि, उनके आंकड़े कमाल के हैं। उन्होंने 4 पारियों में 10 विकेट झटके हैं।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ इस खिलाड़ी ने इसी मैदान पर सिर्फ 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे। यहां उनकी औसत 13.80 की रही है।
इस सीरीज में उन्हें 1 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला था। उन्होंने उस मुकाबले में अच्छी गेंदबाजी की थी और 5 विकेट लिए थे।