बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान, एक बड़ा बदलाव हुआ
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच एडिलेड, ओवल में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। इस पिंक बॉल टेस्ट के लिए कंगारू टीम का ऐलान कर दिया गया है।
टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। चोटिल जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड खेलते हुए नजर आएंगे।
मिचेल मार्श भी प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। पहले ऐसी खबरें आईं थी कि वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं।
टीम
ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की टीम
दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड।
खराब फॉर्म में चल रहे लाबुशेन को एक और मौका दिया गया है। ऐसे में वह दूसरे टेस्ट में एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। इसके अलावा स्मिथ भी अपना खोया हुआ लय प्राप्त करना चाहेंगे।
हेजलवुड के न होने से कमिंस और स्टार्क की जिम्मेदारी बढ़ जाएगी।
करियर
कैसा रहा है बोलैंड का टेस्ट करियर?
बोलैंड ने पहला टेस्ट साल 2021 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 19 पारियों में 20.34 की शानदार औसत के साथ 35 विकेट अपने नाम किए हैं। उनके नाम 1 बार 4 विकेट और 1 बार 5 विकेट हॉल है।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/7 विकेट का रहा है।
बोलैंड के इतने कमाल के आंकड़े हैं, लेकिन हेजलवुड, स्टार्क और कमिंस के चलते उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिलते।
टीम
टीम के साथ बने रहेंगे हेजलवुड
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने बताया है कि हेजलवुड को बाएं हिस्से में हल्की चोट है और वह अपनी रिकवरी के लिए एडिलेड में टीम के साथ रहेंगे।
हेजलवुड पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों में सबसे बेहतरीन थे, जिन्होंने 34 ओवर में 57 रन देकर 5 विकेट (4/29 और 1/28) लिए।
सीन एबॉट और ब्रेंडन डॉगेट को आस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, इन दोनों खिलाड़ियों में किसी को दूसरे टेस्ट में मौका नहीं मिला।
आंकड़े
एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया का कमाल का रहा है प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड पर 7 मैच पिंक बॉल से खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है। दूसरा टेस्ट भी एडिलेड में ही होना है।
ऐसे में भारतीय टीम नया इतिहास लिखने की कोशिश करेगी। पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 11 जीत दर्ज की है और सिर्फ 1 में शिकस्त झेली है।
इस साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को पिंक बॉल टेस्ट में हराकर उनका विजय रथ रोका था।