विंबलडन 2021: सानिया-बोपन्ना की जोड़ी ने जीता ऐतिहासिक मिक्स्ड डबल्स मुकाबला, भारतीय जोड़ी को दी मात
विंबलडन 2021 के मिक्स्ड डबल्स के पहले राउंड के मुकाबले में रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा की भारतीय जोड़ी ने अंकिता रैना और रामकुमार रामानाथन की दूसरी भारतीय जोड़ी को 6-2, 7-6 (5) के अंतर से हरा दिया है। यह मुकाबला काफी ऐतिहासिक था क्योंकि दो भारतीय जोड़ी आपस में टकरा रही थीं। हालांकि, बोपन्ना और सानिया के अनुभव के आगे अंकिता और रामानाथन की युवा जोड़ी टिक नहीं सकी।
केवल 24 मिनट में खत्म हुआ पहला सेट
मिर्जा और बोपन्ना की अनुभवी जोड़ी ने मैच की शुरुआत जोरदार तरीके से की थी और अंकिता तथा रामानाथन की जोड़ी को मुश्किल में डाला। पहला सेट पूरी तरह से मिर्जा और बोपन्ना के नाम रहा और यह केवलल 24 मिनट में ही समाप्त हो गया। बोपन्ना ने खास तौर पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया और सर्विस के अलावा रिटर्न गेम में भी काफी अच्छा काम किया और अपनी टीम को आगे रखा।
सानिया-बोपन्ना ने टाईब्रेकर में जीता दूसरा सेट
दूसरे सेट में अंकिता और रामानाथन की जोड़ी ने शानदार वापसी की और 4-2 से बढ़त हासिल की थी। ब्रेक प्वाइंट में बोपन्ना के शानदार रिटर्न पर सानिया और उनकी टीम ने तीसरा गेम प्वाइंट हासिल करके स्कोर 4-3 किया। स्कोर 6-6 होने पर दूसरा सेट टाईब्रेकर में गया था। यहां पर पिछड़ने के बाद बोपन्ना और सानिया की जोड़ी ने शानदार वापसी की और सेट तथा मैच दोनों अपने नाम किया।
ओपन ऐरा में पहली बार ग्रैंड स्लैम में भिड़ी दो भारतीय टीमें
ओपन ऐरा में यह पहला मौका था जब दो भारतीय टीमों का किसी ग्रैंड स्लैम में आमना-सामना हुआ था। बड़े टेनिस टूर्नामेंट के सिंगल्स ड्रॉ में क्वालीफाई करने के लिए 21 बार प्रयास कर चुके रामानाथन का यह डेब्यू ग्रैंड स्लैम मैच था।
विमेंस डबल्स में भी पहला मैच जीती हैं सानिया
सानिया ने बीते गुरुवार को अपना विंबलडन अभियान विमेंस डबल्स मुकाबले के साथ किया था। मिर्जा और बेथेनी मैटेक-सैंड्स की जोड़ी ने डेजिरे क्रावचिक और अलेक्सा गुराछी को 7-5, 6-3 के अंतर से सीधे सेटों में हराया था। मां बनने के बाद लगभग दो साल तक कोर्ट से दूर रहने वाली सानिया ने पिछले साल वापसी की थी। जनवरी 2020 में नादिया किछेनोक के साथ होबर्ट ओपन में डबल्स टाइटल जीतकर उन्होंने अपनी वापसी को शानदार बनाया था।