
पाकिस्तान से आई नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, जानिए पूरा मामला
क्या है खबर?
गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) को पाकिस्तान से एक ईमेल आया है, जिसमें नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम को विस्फोट कर उड़ाने की धमकी दी गई है।
GCA ने अहमदाबाद पुलिस को इसकी सूचना दी है। अहमदाबाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और बम निरोधक दस्ते की टीम ने स्टेडियम में जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है।
बड़ा
दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है नरेंद्र मोदी स्टेडियम
नरेंद्र मोदी स्टेडियम 1 लाख 10 हजार दर्शकों की बैठने की क्षमता वाला दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।
पहले यह मोटेरा स्टेडियम के नाम से पहचाना जाता था, लेकिन 2015 में इसका नवीनीकरण किया गया और 2021 में नए नाम के साथ इसका उद्घाटन किया गया।
तब से यहां अंतरराष्ट्रीय मुकाबले और IPL के मैच खेले जा रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में यहां 2 और मैच (14 मई और 18 मई) खेले जाने हैं।
हमला
रात 1:05 से 1:30 मिनट के बीच हुआ हमला
भारत सरकार ने बताया कि 6 और 7 मई के बीच की रात 1:05 बजे से 1:30 बजे के बीच 'ऑपरेशन सिंदूर' हुआ था। पाकिस्तान में 3 दशकों से आतंकवादियों का निर्माण हो रहा है। पाकिस्तान और PओK में 9 लक्ष्य पहचाने गए थे और इन्हें तबाह कर दिया गया। आतंकियों के लॉन्चपैड, ट्रेनिंग सेंटर्स को निशाना बनाया गया है।
भारत ने ये हमला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया है।