भारतीय टीम के नाम है वनडे में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड, दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया
वनडे विश्व कप 2023 के 24वें मुकाबले में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम को 309 रन से हराया। वनडे विश्व कप के इतिहास में यह रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने ही पिछले विश्व कप में अफगानिस्तान को 275 रन से हराया था। इसके अलावा यह वनडे में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। वनडे में सबसे जीत का रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम है।
भारत ने श्रीलंका को 317 रन से दी थी मात
भारतीय क्रिकेट टीम ने इसी साल त्रिवेन्द्रम में श्रीलंका क्रिकेट टीम को 317 रन से हराया था। अब इस सूची में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया टीम आ गई है। सूची में तीसरे नंबर पर जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम है, जिसने इसी साल USA को 304 रन से हराया था। इससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 2008 में आयरलैंड को 290 रन और 2015 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 275 रन से मात दी थी।
भारतीय टीम ने खेले सबसे ज्यादा वनडे
भारतीय टीम ने अब तक 1,046 वनडे मैच खेले हैं। इसमें से भारत ने 552 जीते, 441 हारे, 9 टाई और 44 बेनतीजा रहे हैं। सूची में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है। कंगारू टीम ने अब तक खेले 991 वनडे में से 600 जीते, 348 हारे, 9 टाई और 34 बेनतीजा रहे हैं। इस फेहरिस्त में तीसरे पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम (966), चौथे पर श्रीलंका (905), 5वें पर वेस्टइंडीज (867), छठे पर न्यूजीलैंड (816) और 7वें पर इंग्लैंड (790) है।