
टी-20 क्रिकेट में इन टीमों ने रनों के लिहाज से दर्ज की है सबसे बड़ी जीत
क्या है खबर?
टी-20 क्रिकेट को चौके-छक्कों की बारिश और कांटे के मुकाबले के रूप में देखा जाता है। इस प्रारूप में मैच पूरा हुए बिना जीत की भविष्यवाणी करना बहुत मुश्किल है।
यही कारण है कि टी-20 क्रिकेट में हार-जीत का अंतर बहुत कम होता है। इसके बाद भी कुछ टीमों ने रनों के लिहाज से रिकॉर्ड जीत दर्ज की हैं।
ऐसे में आइए टी-20 क्रिकेट की रनो के लिहाज से दर्ज की गई 4 सबसे बड़ी जीतों पर नजर डालते हैं।
#1
जिम्बाब्वे की गाम्बिया के खिलाफ 290 रन की जीत
टी-20 क्रिकेट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के नाम दर्ज है। 23 अक्टूबर, 2024 को उसने गाम्बिया क्रिकेट टीम को 290 रनों से मात दी थी।
उस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने कप्तान सिकंदर रजा (133*) के शतक से 344/4 का स्कोर खड़ा किया था। रजा ने पारी में 7 चौके और 15 छक्के जड़े थे।
जवाब में गाम्बिया की पूरी टीम 14.4 ओवर में महज 54 रनों पर ढेर हो गई थी।
#2
नेपाल की मंगोलिया के खिलाफ 273 रन की जीत
इस सूची में दूसरे नंबर पर नेपाल क्रिकेट टीम है। 27 सितंबर, 2023 को उसने मंगोलिया क्रिकेट टीम को 273 रनों के अंतर से धूल चटाई थी।
उस मुकाबले में नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुशल मल्ला (137*) के तूफानी शतक की बदौलत 314/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। मल्ला ने पारी में 8 चौके और 12 छक्के जड़े थे।
जवाब में मंगोलिया की पूरी टीम 13.1 ओवर में केवल 41 रनों पर पवेलियन लौट गई थी।
#3
नाइजीरिया की आइवरी कोस्ट के खिलाफ 264 रन की जीत
इस सूची में तीसरे नंबर पर नाइजीरिया क्रिकेट टीम है। 24 नवंबर, 2024 को उसने आइवरी कोस्ट को 264 रनों के अंतर से मात दी थी।
उस मुकाबले में नाइजीरिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सेलिम सलाउ (112) के बेहतरीन शतक की बदौलत 271/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। सलाउ ने पारी में 13 चौके और 2 छक्के जड़े थे।
जवाब में आइवरी कोस्ट की पूरी टीम 7.3 ओवर में केवल 7 रनों पर पवेलियन लौट गई थी।
#4
बड़ौदा की सिक्किम के खिलाफ 263 रन की जीत
इस सूची में चौथे नंबर पर बड़ौदा क्रिकेट टीम है। 5 दिसंबर, 2024 को उसने सिक्किम क्रिकेट टीम को 263 रनों के अंतर से मात दी थी।
उस मुकाबले में बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भानू पूनिया (134*) के शतक की बदौलत 349/5 का स्कोर खड़ा किया था। पूनिया ने 5 चौके और 15 छक्के जड़े थे।
जवाब में सिक्किम की पूरी टीम 20 ओवर खेलने के बाद भी 7 विकेट पर 86 रन ही बना सकी थी।