प्रीमियर लीग: जनवरी ट्रांसफर विंडों में क्लबों से जुड़ी कुछ बड़ी अफवाहों पर एक नज़र
फुटबॉल का जनवरी ट्रांसफर विंडो नए साल के साथ ही शुरु हो चुका है और इसके शुरु होते ही अनेकों अफवाहों ने भी जन्म ले लिया है। जनवरी ट्रांसफर विंडो में चेल्सी ने क्रिस्चियन पुलिशिक को बोरुशिया डॉर्टमंड से खरीदा है और अन्य प्रीमियर लीग क्लब भी उनकी बराबरी जरूर करना चाहेंगे। इस ट्रांसफर विंडो में कुछ बड़े खिलाड़ी अपने क्लब बदलना चाहते हैं। जानिए उन बड़े खिलाड़ियों के नाम और अन्य ट्रांसफर से जुड़ी अफवाहें।
क्या इंटर मिलान जाएंगे यंग?
यदि रिपोर्ट्स की माने तो मैनचेस्टर यूनाइटेड के अनुभवी खिलाड़ी एश्ले यंग क्लब छोड़कर इंटर मिलान जा सकते हैं। हालांकि यह तब ही हो सकता है जब यंग अपना कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं करें, क्योंकि इंटर उन्हें इस सीजन के समाप्त होने के बाद समर में अपने साथ जोड़ना चाहती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यूनाइटेड भी एक सेंटर बैक के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। क्लब नापोली प्लेयर कलिदो कौलिबली के लिए बड़ी राशि ऑफर कर सकती है।
इस ट्रांसफर विंडो में क्या है चेल्सी की रणनीति?
चेल्सी के डिफेंडर गैरी कहिल क्लब छोड़ना चाहते हैं और रिपोर्ट्स के मुताबकि फुलहम तथा आर्सनल जैसे क्लब उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए तैयार हैं। माउरीज़ियो सार्री को एक अटैकिंग मिडफील्डर की जरूरत है तो क्लब ल्यॉन के खिलाड़ी नाबिल फेकिर के लिए ऑफर कर सकती है। लंबे समय से चेल्सी के लिए खेल रहे स्पैनिश खिलाड़ी सेस्क फाब्रेगास भी मोनाको जा सकते हैं। मोनाको बॉस थिएरी ऑनरी ने फाब्रेगास को अपने साथ जोड़ने की इच्छा भी जताई थी।
आर्सनल में मची है काफी हलचल
आर्सनल मिडफील्डर आरोन रामज़ी क्लब के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट के फाइनल छह महीनों में प्रवेश कर चुके हैं। अब रामज़ी किसी अन्य क्लब के साथ बातचीत करने के लिए बिल्कुल आजाद हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो मिडफील्ड खिलाड़ी रामज़ी को खरीदने के लिए युवेंटस, इंटर मिलान, मैनचेस्टर यूनाइटेड और लिवरपूल तैयार हैं। टीम के अन्य खिलाड़ी मेसुत ओज़िल भी यूनाइटेड के साथ काफी ज़्यादा लिंक हुए थे लेकिन उन्होंने नार्थ लंदन में ही रुकने का निर्णय लिया।
अन्य प्रीमियर लीग क्लबों से जुड़ी अफवाहें
वेस्ट हाम ने फ्री एजेंट समीर नासरी को साइन करने में सफलता हासिल की है। यह भी कहा जा रहा है कि वेस्ट हाम, एवर्टन प्लेयर जेम्स मैकहार्टी को भी खरीदना चाहती है। रिपोर्ट्स की माने तो टॉटेन्हम केविन न्कूडू को बेचना चाहती है।