प्रो कबड्डी लीग: राहुल चौधरी समेत इस सीजन रिलीज किए सबसे बड़े खिलाड़ियों पर एक नजर
प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन की तैयारियां शुरु हो गई हैं। सभी टीमों ने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी कर दी है। पुणेरी पल्टन इकलौती टीम रही जिसने एक भी खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया है। इस बार कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया है। कुल 29 खिलाड़ी रिटेन किए गए हैं। एक नजर उन बड़े खिलाड़ियों पर जिन्हें बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद रिलीज कर दिया गया।
रिकॉर्ड बनाने वाले डिफेंडर को नहीं किया गया रिटेन
नितेश कुमार ने पिछले सीजन यूपी योद्धा के लिए जो प्रदर्शन किया था वह आज तक प्रो कबड्डी के इतिहास में कोई डिफेंडर नहीं कर सका था। एक सीजन में 100 टैकल प्वाइंट लेने वाले नितेश पहले डिफेंडर हैं और उन्होंने यह रिकॉर्ड पिछले सीजन ही बनाया था। नितेश ने अपनी टीम को प्ले-ऑफ तक पहुंचाया था। हालांकि, यूपी ने नितेश को रिटेन नहीं करने का निर्णय लिया जो काफी आश्चर्यजनक है।
पिछले सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी को भी नहीं किया गया रिटेन
पिछले सीजन Rs. 1.51 करोड़ में बिकने वाले मोनू गोयत क्रिकेटर्स के बाद भारत के सबसे महंगे स्पोर्ट्सपर्सन बने थे। मोनू ने 20 मुकाबलों में 164 अंक हासिल किए थे और कई मौकों पर टीम को संकट से बाहर निकाला था। हालांकि, टीम के खराब प्रदर्शन का खामियाजा कप्तान रहे मोनू को भुगतना पड़ा है। सातवें सीजन के लिए हरियाणा स्टीलर्स ने मोनू को रिटेन नहीं करने का फैसला किया है।
पिछले सीजन करोड़ों मे बिके, इस सीजन हुए रिलीज
पिछले सीजन पुणेरी पल्टन ने नितिन तोमर को 1.15 करोड़ रूपए की भारी कीमत में खरीद था, लेकिन चोट ने नितिन का काम बिगाड़ दिया। पिछले सीजन नितिन केवल 11 मैच ही खेल सके थे और ज़्यादातर समय वह चोट की वजह से बाहर रहे थे। 11 मैचों में नितिन ने 101 अंक हासिल किए थे, लेकिन फिर भी पुणेरी ने उन्हें रिलीज करने का निर्णय लिया। पुणेरी ने एक भी खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया है।
प्रो कबड्डी के पोस्टर ब्वॉय भी हुए रिलीज
प्रो कबड्डी के छठे सीजन से पहले भी तेलुगु टाइटंस ने राहुल चौधरी को रिलीज कर दिया था, लेकिन नीलामी में उन्हें 1.29 करोड़ रूपए में खरीद भी था। राहुल ने पिछले सीजन 21 मैचों में 166 रेड अंक हासिल किए थे, लेकिन उनके जैसे खिलाड़ी के लिए यह अंक औसत ही माने जाएंगे। एक बार फिर तेलुगु ने उन्हें रिलीज किया है और इस बार उन्हें वापस खरीदे जाने की उम्मीदें काफी कम हैं।
यूपी ने रिलीज की अपनी तिकड़ी
यूपी योद्धा ने पिछले सीजन रिशांक देवाड़िगा को 1.15 करोड़ रूपए में खरीदा था और अपना कप्तान बनाया था। रिशांक के लिए सीजन अच्छा नहीं रहा वह 23 मैचों में केवल 104 अंक ही हासिल कर सके। इस सीजन के लिए यूपी ने अपने कप्तान को रिलीज कर दिया है। उनके अलावा 21 मैचों में 147 अंक लेने वाले प्रशांत कुमार राय और 25 मैचों में 146 अंक हासिल करने वाले श्रीकांत जाधव को भी रिलीज कर दिया गया।