Page Loader
रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, रोहित शर्मा जल्द लेंगे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास
रोहित शर्मा को लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने बड़ा बयान दिया है (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, रोहित शर्मा जल्द लेंगे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

Jan 03, 2025
10:20 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने सिडनी टेस्ट मैच के बाद रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के संकेत दिए हैं। यह अटकलें तब लगाई जा रही हैं जब रोहित ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी मैच से बाहर रहने का फैसला किया है। सीरीज में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। 5 पारियों में उनका सर्वोच्च स्कोर सिर्फ 10 रन है। रोहित ने इस सीरीज का पहला मैच नहीं खेला था।

बयान

सुनील गावस्कर ने क्या कहा?

पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी शास्त्री के साथ कहा कि मेलबर्न में खेला गया बॉक्सिंग-डे टेस्ट रोहित का इस प्रारूप में आखिरी मैच था। गावस्कर ने पहले दिन ब्रेक के दौरान कहा, "मुझे लगता है कि अगर भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में नहीं पहुंचता है तो मेलबर्न टेस्ट रोहित का आखिरी मैच होगा। हमने शायद उनको टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बार खेलते हुए देख लिया है।"

पूर्व कोच

शास्त्री ने क्या कहा?

शास्त्री ने कॉमेंट्री के दौरान कहा, "अगर आगे घरेलू सीजन होता तो रोहित खेलना जारी रखने के बारे में सोच सकते थे, लेकिन मुझे लगता है कि वह इस टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। भारत के पास कई प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं और अब आगे बढ़ने का समय है। यह कठिन निर्णय होगा, लेकिन हर चीज का एक समय होता है।" बता दें, भारतीय टीम इस सीरीज के बाद जून में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलेगी।